दिल्ली वालों को इस पूरे हफ्ते सतायेगी गर्मी, वीकेंड में छाये रहेंगे बादल तो मिलेगी राहत - Delhi Weather forecast prediction
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में अब तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली वालों को गर्मी सताने लगी है मौसम विभाग की माने तो इस हफ्ते में शुक्रवार तक तापमान ऐसे ही रहेगा. वहीं 23-24 मार्च यानि शनिवार रविवार में हल्के बादल छाये रहने का अनुमान है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. सर्दियां खत्म हो चुकी है, दिल्ली वालों को अभी से मई जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. सुबह-शाम की ठंड भी लगभग खत्म हो गई है. मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को दिल्ली का आसमान एक दम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
दिल्ली में आज आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. दिन भर धूप खिली रहेगी.
शहर
19 मार्च सुबह 7.30 बजे तक तापमान
दिल्ली
13 डिग्री
फरीदाबाद
15 डिग्री
गुरूग्राम
15 डिग्री
गाजियाबाद
16 डिग्री
नोएडा
14 डिग्री
ग्रेटर नोएडा
16 डिग्री
मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 से 24 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी 13 से 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 और 21 मार्च को हल्के वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिल्ली के मौसम पर नजर आएगा. आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि अभी बारिश का अनुमान नहीं है. बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. 23 और 24 मार्च को हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक पहले के मुकाबले बढ़ने लगा है. दिल्ली में आज सुबह AQI 216 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 190, गुरुग्राम में 224, गाजियाबाद में 153, ग्रेटर नोएडा में 204, नोएडा में 181 अंक बना हुआ है.
राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 में सबसे ज्यादा अधिक AQI 327 अंक बना हुआ है. दिल्ली के 24 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 203, शादीपुर में 266, एनएसआईटी द्वारका में 275, डीटीयू में 269, आर.के पुरम में 231, पंजाबी बाग में 231, नॉर्थ कैंपस डीयू में 206, नेहरू नगर में 255, पटपड़गंज में 202, अशोक विहार में 239, सोनिया विहार में 212, जहांगीरपुरी में 278, रोहिणी में 245, नरेला में 238, बवाना में 295, चांदनी चौक में 275, बुराड़ी क्रॉसिंग में 235 और न्यू मोती बाग में 206 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों में AQI 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. आईटीओ में 194, मंदिर मार्ग में 183, लोधी रोड में 111, मथुरा मार्ग में 180,।आईजीआई एयरपोर्ट 185, जेएलएन स्टेडियम 163, डॉ करणी सिंह शूटिंग में में 172, विवेक विहार 181, नजफगढ़ 155, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 197, ओखला फेस 2 में 198, श्री अरविंदो मार्ग 163, पूषा में 194, दिलशाद गार्डन 120, लोधी रोड 145 अंक बना हुआ है.