नई दिल्ली: जरा सोचिए, अगर आपने महीनों पानी यूज ही न किया हो और आपका बिल लाखों रुपए तो क्या हो...जी हां, सोच में पड़ गए ना...ऐसा सच में हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली जलबोर्ड ने एक शख्स को 8 माह का पानी का बिल 10 लाख 49 हजार रुपए भेजा है, वो भी तब जब इस दौरान उपभोक्ता विदेश गए हुए थे और उनका मकान बंद था.
दरअसल, दिल्ली में अब एक फिर पानी बिल को लेकर सियायत शुरू हो गई है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीते दिनों पहले कहा था कि राजधानी में किसी को पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल जिस दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसी दिन बिल फाड़कर फेक देना, आगे से कोई बिल नहीं आएगा. वहीं, दिल्ली भाजपा ने अब इस पर पलटवार किया.
भाजपा के प्रवक्ता शंकर कपूर ने आज पश्चिम दिल्ली के एक उपभोक्ता का पानी का बिल एक्स पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि तिलक नगर विधानसभा के उपभोक्ता ने 2019 में अपना मकान बनाया था, तभी नया मीटर लगाया और तब से दिसंबर 2023 तक उन्हें सामान्य उपभोक्ता की तरह प्रति दो माह में 3500 रुपए के आसपास दिल्ली जलबोर्ड की ओर से बिल मिलता था. दिसंबर 2023 में अंतिम बिल भर कर उपभोक्ता विदेश चले गये और अब जब दिवाली से दो चार दिन पूर्व लौटे तो 10 लाख रुपए से अधिक का पानी बिल देख स्तब्ध रह गए.