नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले के लिए अपना शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के अनुसार डीयू स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की अपनी पहली सूची 16 अगस्त को जारी करेगा. डीयू के कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि 16 अगस्त को शाम पांच बजे सूची जारी होने के बाद छात्र 18 अगस्त शाम 4:59 मिनट तक अपनी आवंटित सीट को लॉक कर सकते हैं.
इसके बाद आवंटित सीट पर दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों को देखकर कॉलेज 20 अगस्त शाम 4:59 बजे तक दाखिले को कंफर्म करेंगे. उसके बाद 21 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक विद्यार्थी अपनी फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे. इससे पहले गुरुवार से डीयू द्वारा स्नातक दाखिले के दूसरे चरण के लिए पोर्टल को खोल दिया गया. पोर्टल खुलने के बाद छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के कोर्स और कॉलेज की वरीयताएं 7 अगस्त शाम पांच बजे तक भर सकेंगे. इसके बाद 9 अगस्त को शाम पांच बजे पोर्टल पर कॉलेज और कोर्स की वरीयताऐं भरने की विंडो स्वत लॉक हो जाएगी.
इसके बाद 11 अगस्त को शाम 5 बजे डीयू द्वारा सीएसएएस पोर्टल पर ही छात्र-छात्राओं की संभावित रैंक जारी की जाएगी. 11 अगस्त को शाम 5 बजे से प्रीफरेंस चेंज विंडो भी ओपन होगी, जिसमें छात्र छात्राएं अपनी वरीयता में भरे गए संभावित कॉलेज और कोर्स के लिए संभावित रैंक देखकर अपने कोर्स और कॉलेज की पहले भरी गई वरीयताओं को 12 अगस्त शाम पांच बजे तक चेंज कर सकते हैं.
22 अगस्त को जारी होगी खाली सीटों की सूची:पहली सीट आवंटन सूची की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22 अगस्त को शाम 5:00 बजे डीयू द्वारा सीएसएएस पोर्टल पर खाली बची हुई सीटों की कॉलेज और कोर्स के नाम सहित सूची जारी की जाएगी. उसके बाद शाम 5 से 23 अगस्त शाम 4 बजकर 59 मिनट तक विद्यार्थी फिर से अपनी कोर्स और कॉलेज की वरीयताओं को भरेंगे. उसके बाद 25 अगस्त को शाम 5 बजे डीयू द्वारा स्नातक कोर्सेज में दाखिले के लिए दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी.
इसके बाद 27 अगस्त शाम 4:59 बजे तक छात्र-छात्राएं अपनी आवंटित सीटों को स्वीकार करके दाखिले के लिए आवेदन करेंगे. फिर 29 अगस्त तक कॉलेज छात्रों के किए गए आवेदन और दस्तावेजों को जांच करके दाखिले को कंफर्म करेंगे. इसके बाद 30 अगस्त को शाम 4:59 बजे तक छात्र-छात्राएं दूसरे चरण में दूसरी सूची के आधार पर फीस जमा करके अपने दाखिले को सुनिश्चित कर सकेंगे. दाखिले के लिए तीसरी सूची जारी की जाएगी या नहीं यह डीयू द्वारा दूसरे चरण में खाली बची सीटों के बाद ही बताया जाएगा.