नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह पिछले तीन दिनों से विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को उन्होंने दक्षिणी परिसर के कॉलेजों का दौरा किया, जहां उन्होंने खुद ही साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच की. इस दौरान उन्होंने कॉलेजों के प्रिंसिपलों और संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की, ताकि उन्हें यूनिवर्सिटी में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिल सके.
प्रो. सत्यपाल सिंह, जो दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2024 के मुख्य चुनाव अधिकारी हैं, ने बताया कि कई कॉलेजों का निरीक्षण वाइस चांसलर द्वारा सीधे किया गया, जबकि अन्य स्थानों पर टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया. डूसू चुनाव 2024 के सन्दर्भ में संपत्तियों पर लगे पोस्टर और फ्लेक्स को हटाने के लिए अतिरिक्त कमेटियों का गठन किया गया था, और उन कमेटियों ने सभी कॉलेजों का निरीक्षण भी किया.
मुख्य चुनाव अधिकारी ने जानकारी दी कि छात्रों और विश्वविद्यालय के सहयोग से विरूपित संपत्तियों की सफाई कर दी गई है. वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह लगातार व्यवस्थाओं पर नज़र रखे हुए हैं और खुद कॉलेजों तथा विभागों का दौरा कर रहे हैं. यह पहल दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में की गई थी, जिसके अंतर्गत सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों, और केंद्रों को स्वच्छता के लिए तत्कालीक कदम उठाने के लिए कहा गया था.
90 फीसदी साफ हुए कॉलेज कैंपस:प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 90% से अधिक कॉलेज, विभाग, और संस्थान अपने परिसरों को विरूपण से मुक्त करने में सफल रहे हैं. वाइस चांसलर ने 23 अक्टूबर को एक बैठक में इस संबंध में ध्यान आकर्षित किया और बताया कि संपत्ति के विरूपण को रोकने के लिए विश्वविद्यालय समिति (यूसीपीडीपी) का गठन अगस्त 2018 में किया गया था. इस समिति की अधिसूचना 24 अक्टूबर को जारी की गई.