नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने अटेंडेंस कम होने वाले 1343 छात्र-छात्राओं में से 583 को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है.शहीद भगत सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार अत्री ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने कम उपस्थिति का वाजिब कारण बताने के साथ ही उसका प्रूफ भी प्रस्तुत किया है. इनमें से कुछ छात्रों की चिकित्सकीय समस्या थी तो कुछ के अन्य कारण. उन्होंने बताया कि अब 760 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने कम उपस्थिति का कोई वाजिब कारण नहीं बताया है और नहीं वह कोई प्रूफ उपस्थित कर सके हैं. इसलिए अंतिम रूप से उन्हें ही परीक्षा देने से रोका जाएगा. उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले बच्चों को ग्रेडड डिटेन किया गया है.
इस तरह से किया गया है ग्रेडेड डिटेन:जिन छात्रों की उपस्थिति 30 परसेंट से ज्यादा 40 प्रतिशत से कम है उनको एक पेपर में, 20 प्रतिशत से ज्यादा और 30 प्रतिशत से कम है तो दो पेपर में, 10 प्रतिशत से ज्यादा और 20 प्रतिशत से कम वालों को तीन पेपर में और एक प्रतिशत से अधिक और 10 प्रतिशत से कम है तो उनको सभी पेपर में डिटेन किया गया है. प्राचार्य ने बताया कि ये वही छात्र हैं जिनको पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर में भी कम उपस्थिति के आधार पर कुछ पेपर देने से रोका गया था. लेकिन उस समय इन छात्रों में से अधिकतर ने लिखित में आश्वासन दिया था कि अगर अगले सेमेस्टर में उनकी उपस्थिति कम रहती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए पर इस बार उन्हें परीक्षा देने दी जाए.
यह भी पढ़ें-ब्रेन हेमरेज के बाद भी नहीं खोई हिम्मत, CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा में हासिल किए 93% अंक