नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की स्नातक कोर्सेज में दाखिले की पहली कटऑफ जारी हो गई है. एनसीवेब द्वारा यह कटऑफ अपने दो कोर्स- बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम के लिए जारी की गई है. छात्राएं Du.ac.in पर जाकर कट ऑफ सूचीदेख सकती हैं. एनसीवेब में दाखिले की इच्छुक छात्राएं 25 अगस्त रात 12 बजे तक आवेदन कर सकती हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है.
पहली कटऑफ सूची की बात करें तो मिरांडा हाउस कॉलेज की कटऑफ सबसे ज्यादा है. यहां बीकॉम प्रोग्राम के लिए कट ऑफ 88% तक पहुंच गई है. सबसे कम कट ऑफ की बात करें तो सिस्टर निवेदिता कॉलेज में बीकॉम कोर्स में दाखिला लेने के लिए कटऑफ 60 प्रतिशत तक गई है. वहीं बीए प्रोग्राम इतिहास और राजनीति विज्ञान में दाखिले के लिए मिरांडा हाउस में डीयू की सबसे अधिक कटऑफ 88 प्रतिशत है. उसके बाद हंसराज कॉलेज में 87 प्रतिशत थी. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए बीए (प्रोग) अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के लिए मिरांडा हाउस में सबसे अधिक 85 प्रतिशत कट-ऑफ थी.
एनसीवेब बीकॉम कटऑफ 2024
कॉलेज का नाम | कट-ऑफ |
मिरांडा कॉलेज | 88 |
हंसराज कॉलेज | 87 |
एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स | 75 |
केशव महाविद्यालय | 73 |
एसपीएम कॉलेज | 72 |
मैत्रेयी कॉलेज | 70 |
जीसस एंड मैरी कॉलेज | 72 |
जेडीएम कॉलेज | 68 |
माता सुंदरी कॉलेज | 69 |
राजधानी कॉलेज | 69 |