दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू NCWEB एडमिशन: बीए प्रोग्राम और बीकॉम में एडमिशन के लिए आज से आवेदन शुरू, कल आई थी कट ऑफ - NCWEB DU ADMISSION 2024 - NCWEB DU ADMISSION 2024

NCweb second cut off released: एनसीवेब ने बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम के लिए दूसरी कट ऑफ जारी कर दी है. कटऑफ सूची में अपना नाम देखने के लिए छात्राएं Du.ac.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकती हैं. शनिवार 10 बजे से एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकेगा.

10 बजे से एडमिशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई
10 बजे से एडमिशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2024, 7:17 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 10:28 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की स्नातक कोर्सेज में दाखिले की दूसरी कटऑफ जारी हो गई है. एनसीवेब ने यह कटऑफ अपने दो कोर्स से बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम के लिए जारी की गई है. कटऑफ सूची में अपना नाम देखने के लिए छात्राएं Du.ac.in पर जाकर देख सकती हैं.

अब एनसीवेब में दाखिले की इच्छुक छात्राएं शनिवार 31 अगस्त से दाखिले के लिए आवेदन कर सकती हैं. यह आवेदन की प्रक्रिया दो सितंबर को रात 12 बजे तक चलेगी. वहीं, फीस जमा करने की अंतिम तारीख चार सितंबर है. पहली कटऑफ सूची में सबसे ज्यादा कटऑफ बीकॉम में दाखिले के लिए हंसराज की सबसे ज्यादा 85 है तो वहीं और मिरांडा हाउस कॉलेज की कटऑफ सामान्य श्रेणी में 83 है. बीए इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस प्रोग्राम के लिए भी मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज में कट ऑफ सबसे ज्यादा है.

हालांकि, पिछले साल की तुलना में मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज में बीए इतिहास और राजनीति विज्ञान में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ क्रमशः 90 और 87 थी. बता दें कि पहली सूची में बीकॉम में दाखिले के लिए कट ऑफ 88% तक थी. जबकि हंसराज कॉलेज में है कटऑफ सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 87 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. एनसीवेब से मिली जानकारी के अनुसार पहली कटऑफ में लगभग चार हजार दाखिले हुए हैं. अभी खाली सीटों के अनुसार 11 हजार के लगभग दाखिले अभी किए जाने हैं.

26 कॉलेजों में हैं एनसीवेब के सेंटर
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के 26 कॉलेजों में स्थापित एनसीवेब केन्द्र में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिले होते हैं. बीकॉम में प्रवेश के लिए लगभग सभी कॉलेजों ने कटऑफ को काफी नीचे किया है. अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता ने अपनी कटऑफ को पांच प्रतिशत कम किया है. यहां पर छात्र अब 60 फीसदी अंकों पर पर दाखिला ले सकते हैं, जबकि, मिरांडा हाउस ने पहले से पांच प्रतिशत की कमी करते हुए 83 फीसदी पर और हंसराज कॉलेज में दो फीसदी कम करते हुए अब 85 फीसदी पर प्रवेश मिलेगा. बाकी कॉलेजों में भी 57 से लेकर 73 फीसदी अंकों पर छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा.

डीयू ने छात्र संघ चुनाव के लिए गठित की कमेटी
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के सबसे चर्चित छात्र संघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए कुलपति ने छात्र संघ के संरक्षक के रूप में केंद्रीय परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों के चुनाव के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है. कुलपति ने कॉलेजों के प्राचार्यों और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ से संबद्ध संस्थानों के प्रमुखों को उनके संबंधित दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की केंद्रीय परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों के चुनाव के संचालन के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र संघ चुनाव सितंबर के तीसरे सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना बढ़ गई है.

ये हैं कमेटी के पदाधिकारी

प्रो. सत्यपाल सिंह, संस्कृत विभाग (मुख्य चुनाव अधिकारी)
प्रो. राज किशोर शर्मा, केमिस्ट्री (मुख्य रिटर्निंग अधिकारी)
डॉ. राजेश सिंह, यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन (रिटर्निंग ऑफिस)

ये भी पढ़ें- डीयू के कॉलेजों में सीनियर छात्र-छात्राओं ने नए बच्चों का चॉकलेट देकर किया स्वागत - Orientations Day In DU
ये भी पढ़ें- DU में नए सत्र का आगाज, नए छात्रों का फूलों और रैगिंग विरोधी पोस्टरों से स्वागत - DU new academic session begins
डीयू के कॉलेजों में सीनियर छात्र-छात्राओं ने नए बच्चों का चॉकलेट देकर किया स्वागत - Orientations Day In DU
Last Updated : Aug 31, 2024, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details