नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की कार्यकारी परिषद EC की बैठक आज सोमवार को होनी प्रस्तावित है. बैठक में शुक्रवार को हुई अकादमिक परिषद (एसी) की बैठक में लिए गए कई निर्णयों को मंजूरी दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा इसी बैठक के एजेंडा में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि को शामिल करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, इस प्रस्ताव का कई सदस्यों के द्वारा विरोध होने की प्रबल संभावना है.
ईसी सदस्य डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय विश्वविद्यालय की ईसी में अपने प्रतिनिधि को शामिल करके डीयू की स्वायत्तता में दखल देना चाहता है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. इसके अलावा ईसी की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने से पहले दाखिल लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इस साल से अपने डिग्री पूरी करने के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट को बदलने के प्रावधान को भी मंजूरी दी जाएगी.
ईसी की मंजूरी मिलने के बाद यह नियम लागू हो जाएगा. बता दें कि वर्ष 2021 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद से दाखिल रहने वाले छात्र-छात्राओं के पास अंत में अपनी डिग्री पूरी करने के लिए इलेक्टिव सब्जेक्ट को बदलने का विकल्प रहता है. इसलिए जब कोई छात्र अपने मौजूदा इलेक्टिव विषय में पास नहीं हो पता है तो वह अपना विषय बदल सकता है और अपनी रुचि के अनुसार दूसरा विषय ले सकता है, जिससे विद्यार्थी अपनी डिग्री आसानी से पूरी कर लेते हैं. अब यह नियम पुराने छात्रों के लिए भी लागू हो जाएगा, जिससे इलेक्टिव सब्जेक्ट में पास न होने पर बहुत से ऐसे छात्र अपनी डिग्री से वंचित थे तो वह अपनी डिग्री को पूरा कर सकेंगे. इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी ईसी की बैठक में चर्चा करने के लिए लाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-DU स्ट्रैटेजिक प्लान पर लगी मुहर, इन कॉलेजों में शुरू होंगे जापानी, कोरियाई और चीनी लैंग्वेज कोर्स
ये भी पढ़ें-दिल्ली यूनिवर्सिटी के एलएलबी कोर्स में सीटें खाली होने के बावजूद नहीं मिला दाखिला, हाईकोर्ट ने जवाब तलब किया