दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 16 हजार से अधिक बस चालकों को डेटा किया जा रहा एकीकृत, बस हादसे रोकने की कवायद - Steps to Prevent Bus Accidents - STEPS TO PREVENT BUS ACCIDENTS

Steps to Prevent Bus Accidents in Delhi: राजधानी दिल्ली में बस हादसों को रोकने के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है. इसके तहत डीटीसी दिल्ली के सभी बस चालकों का डेटा आनलाइन एकीकृत कर रही है. जिससे चालक एक से अधिक जगह बस चलाने की ड्यूटी न कर सकें.

बस चालकों को डेटा किया जा रहा एकीकृत
बस चालकों को डेटा किया जा रहा एकीकृत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बस हादसों को रोकने के लिए करीब 16 हजार बस चालकों का डेटा आधार कार्ड नंबर के जरिए एकीकृत किया जा रहा है. जिससे चालक एक से अधिक जगह बस चलाने की ड्यूटी न कर सकें. बहुत जल्द ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने की व्यवस्था शुरू की जाएगी. इसके लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (डीटीसी) की ओर से डेंटर जारी कर मशीनें लगवाई जाएंगी.

कुछ दिन पूर्व दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि बस चालक एक से अधिक जगह बस चलाने की ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में चालकों को पर्याप्त आराम नहीं मिल पाता है. जिससे दिल्ली में बस चलाने के दौरान हादसे हो रहे हैं. कई हादसों में यात्रियों की जान भी जा चुकी है. अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है कि उन चालकों का पता लगाया जा सके जो एक से अधिक जगह पर बस चलाते हैं. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के सभी चालकों का डेटा आनलाइन एकीकृत करने को कहा था. इसके साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी लगाई जाएगी.

बेहतर तरीके से बस संचालन की ये भी हैं योजनाएं (ETV Bharat)

चालकों का डेटा एकीकृत करेगी डीटीसी:दिल्ली के सभी चालकों का डेटा आनलाइन एकीकृत करने का काम डीटीसी को दिया गया है. डीटीसी के पीआर मैनेजर राकेश कुमार का कहना है कि, "डीटीसी का आईटी विभाग ने इसपर काम करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में डीटीसी के साथ दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा बसों का संचालन किया जा रहा है. सिर्फ डीटीसी के पास कुछ सरकारी चालक हैं. डिम्स की बसें संविदा चालक चलाते हैं. इसके साथ ही दिल्ली में जेबीएम और टाटा कंपनी द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. इन बसों को बनाने वाली कंपनी द्वारा संविदा चालकों से चलवाया जा रहा है. इन सभी चालकों का विवरण डीटीसी ने लिया है. इनका कंपाइल पूरा डेटा तैयार किया जा रहा है."

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी ने डीटीसी बस में की यात्रा, ड्राइवर व कंडक्टर की सुनीं समस्याएं

जल्द निकाला जाएगा टेंडर:डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के सभी डिपो पर बायोमेट्रिक व फेस रिकग्निशन मशीनें लगाई जाएंगी. इन सभी मशीनों में वहां के चालकों व परिचालकों का बायोमेट्रिक व फेस आईडी अपलोड की जाएगी. इसके बाद चालक परिचालक व अन्य स्टाफ बायोमेट्रिक व फेस रिकग्निशन मशीन पर अटेंडेंस लगाएंगे. चालकों परिचालकों को डेटा डीटीसी के आईटी विभाग से लिंक होगा. इससे चालक दो जगह बस चलाने की ड्यूटी नहीं कर पाएंगे. मशीनें लगाने के लिए बहुत जल्द ही डीटीसी की ओर से टेंडर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली के इन दो रूटों पर शुरू हुआ मोहल्ला बस का ट्रायल, सौरभ भारद्वाज ने दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details