नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 29 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 29 अक्टूबर को सुबह 7:41 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम की गेट नंबर 1 से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
इस कार्यक्रम में लगभग 7700 लोग हिस्सा लेंगे. इन लोग की बसों के साथ-साथ कारों में भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की संभावना है. इसलिए सुबह 6:45 बजे से लेकर समारोह के पूरा होने तक इंडिया गेट की तरफ यातायात प्रभावित रह सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर आप गेट नंबर एक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से बायें तरफ बढ़ेंगे तो तुलसी हेक्सागन शाहजहां रोड के सामने रेडियल प्रधान मीणा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं.
डायवर्सन पॉइंट्स इस तरह हैं
तिलक मार्ग - भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड- मथुरा रोड क्रॉसिंग,
शेरशाह रोड - मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड - सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यूं पॉइंट,आर/ ए मानसिंह रोड, आर /ए जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, आर/ए मंडी हाउस सामान्य यातायात के लिए उपलब्ध सुझाव दिए गए हैं.