दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: रन फॉर यूनिटी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें - RUN FOR UNITY IN DELHI

-दिल्ली में 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी. -दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की. -सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस

Delhi Traffic Police issued advisory regarding Run for Unity in Delhi on 29 October, avoid going on these roads
29 अक्टूबर दिल्ली में रन फॉर यूनिटी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें (ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2024, 4:01 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 29 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और वाहन चालकों के लिए ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 29 अक्टूबर को सुबह 7:41 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम की गेट नंबर 1 से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई जाएगी.

इस कार्यक्रम में लगभग 7700 लोग हिस्सा लेंगे. इन लोग की बसों के साथ-साथ कारों में भी कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने की संभावना है. इसलिए सुबह 6:45 बजे से लेकर समारोह के पूरा होने तक इंडिया गेट की तरफ यातायात प्रभावित रह सकता है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार अगर आप गेट नंबर एक मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से बायें तरफ बढ़ेंगे तो तुलसी हेक्सागन शाहजहां रोड के सामने रेडियल प्रधान मीणा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा तक पहुंच सकते हैं.

डायवर्सन पॉइंट्स इस तरह हैं

तिलक मार्ग - भगवान दास रोड क्रॉसिंग, पुराना किला रोड- मथुरा रोड क्रॉसिंग,
शेरशाह रोड - मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ जाकिर हुसैन मार्ग- सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड - सुब्रह्मण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, क्यूं पॉइंट,आर/ ए मानसिंह रोड, आर /ए जसवंत सिंह रोड, केजी मार्ग- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, आर/ए मंडी हाउस सामान्य यातायात के लिए उपलब्ध सुझाव दिए गए हैं.

इन रास्तों का करें इस्तेमाल

रिंग रोड- सराय काले खां, आईपी फ्लावर - राजघाट, लाला लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड- डब्लू -पॉइंट - ए पॉइंट, अरबिंदो मार्ग कमल अतातु मार्ग कौटिल्य मार्ग सरदार पटेल मार्ग मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल , जनपद रफी मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन चैंप्स फोर्ड , मिंटो रोड, इसके अलावा मंडी हाउस सिकंदरा रोड, आईपी मार्ग, प्लेस शंकर रोड, अशोक रोड, गोल डाकखाना, आरएमएल रिंग रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रानी झांसी, फ्लाईओवर, बारा पुला,एम्स धौला कुआं, केंद्रीय सचिवालय क्रॉस रोड, इम्तियाज़ खान मार्ग, केंद्रीय सचिवालय रोड, अशोक रोड गोल डाकखाना, पंत मार्ग, केंद्रीय सचिवालय, राजपथ पर करने के लिए मानसिंह रोड, जनपद और रफी मार्ग उपलब्ध है.

सी हेक्सागन के आसपास के क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्रियों को संभावित भीड़ का सामना करना पड़ सकता है, और भी ऊपर सुझाए गए मार्गों पर विचार करना चाह सकते हैं यह राष्ट्रीय एकता का जश्न मनाने का अवसर है इसलिए दिल्ली के नागरिकों से अनुरोध है के विषय कौन के आसपास के क्षेत्र में सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने में सहयोग करें.

ये भी पढ़ें:अमृत महोत्सव के दौरान आरएएफ 103 बटालिएन की Run For Unity

ये भी पढ़ें:फेसलेस सेवाओं का असर: दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय 13 से घटकर 5 हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details