नई दिल्ली: दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ आज गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाएगा. दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित होने वाले इस समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे. इस दौरान दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक विजय चौक के आसपास कुछ रास्ते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, समारोह के दौरान विजय चौक और इसके आसपास के कुछ रास्तों को वाहनों के लिए बंद किया जाएगा. वहीं सुनहरी मस्जिद के पास, कर्तव्य पथ से रफी मार्ग जाने वाले रास्ते बंद रहेंगे. इसके अलावा कृषि भवन से रायसीना रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, विजय चौक से सी-हेक्सागन कर्तव्य पथ आदि पर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
हालांकि जनपद और मानसिंह रोड पर क्रॉस ट्रैफिक चलता रहेगा. साथ ही इंडिया गेट पर भी ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह बंद नहीं की जाएगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है. समारोह के चलते आज दोपहर बाद इंडिया गेट, मानसिंह रोड, जनपद, रफी मार्ग, रायसिना रोड, सुनहरी मस्जिद के कामराज मार्ग पर ट्रैफिक हैवी रहेगा.