नई दिल्ली:अगर आप गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड को देखने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. गणतंत्र दिवस की परेड देखने जाने से पहले समझ लें कि ऐसी क्या कुछ चीज हैं जो की सुरक्षा की दृष्टि से साथ नहीं लेकर जा सकते हैं. इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में बताया गया है कि यदि आप गणतंत्र दिवस के समझ में जा रहे हैं तो वर्जित वस्तुएं साथ ना लेकर जाएं. दिल्ली पुलिस की ओर से वर्जित वस्तुओं की लिस्ट जारी की गई है.
किन किन चीजों पर है पाबंदी:खाने-पीने का सामान, थैला, ब्रीफकेस, रेडियो ट्रांजिस्टर, टेप रिकॉर्डर, पेजर, कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम, थरमस, पानी की बोतल, छाता, खिलौना, ज्वलनशील पदार्थ, माचिस, डिजिटल डायरी, लैपटॉप, आईपैड, पेन ड्राइव, सिगरेट, लाइटर, शराब, इत्र, स्प्रे, नुकीला हथियार, तलवार, पेचकस, लेजर, लाइट्स, पावरबैंक, मोबाइल चार्जर, इयरफोन, चाकू, रेजर ब्लेड, तार, हथियार और गोला बारूद पटाखे आदि, रिमोट नियंत्रित कर लॉक चाबियां आदि के लिए जाने पर मन ही लगाई गई है.
दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित होने की टाइमिंग:गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू हो जाएगी. 26 जनवरी को जिन लोगों के पास गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए वास्तविक ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट होंगे, उनको मुफ्त सेवा दी जाएगी. DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस समारोह देखने जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुई 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी.