नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के निर्देश पर तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. दरअसल, एक वीडियो में तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी रिश्वत लेते और रिश्वत का पैसा आपस में बांटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो गाजीपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित कोंडली नहर के किनारे बने झुग्गी का है.
पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि कोंडली नहर से गुजरने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी झुग्गी में बुलाते थे और दस्तावेज की कमी के नाम पर चालान के बजाय रिश्वत मांगते थे. काफी दिनों से यह खेल चल रहा था. किसी ने झुग्गी में सीसीटीवी कैमरा लगाकर, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की करतूत को कैद कर लिया. दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय ने एक्स पर किये गए पोस्ट वीडियो का संज्ञान लिया. प्रारम्भिक जांच के पश्चात उक्त तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ़ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है.
प्रेमी युगल के साथ लूटपाट