नई दिल्ली: राजधानी का मौसम हर रोज नए रंग दिखा रहा है. मार्च के शुरुआती 10 दिनों में जहां गुलाबी ठंड का अहसास हुआ, तो अब गर्मी बढ़ने लगी है. दिन में तो तेज धूप रहती ही है, वहीं सुबह-शाम भी तापमान बढ़ने लगा है. दिन के समय में लोगों की घरों में एसी और पंखे चालू हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 15 मार्च शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत रहेगा और 15 से 20 मिनट प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 16 डिग्री, गुरुग्राम में 15 डिग्री, गाजियाबाद में 14, नोएडा में 15 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.
शनिवार का मौसम:मौसम पूर्वानुमान विभाग के मुताबिक कल शनिवार 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री तक रह सकता है. इस दौरान कभी-कभार आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल सकते हैं.
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं:दिल्ली की हवा भी लगातार साफ ही चल रही है अब कम से कम 20 से 22 मार्च तक दिल्ली में किसी पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं पड़ेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 148 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह AQI 175, गुरुग्राम 139, गाजियाबाद में 114, ग्रेटर नोएडा में 160, नोएडा में 125 अंक बना हुआ है.