नई दिल्ली:पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 1 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लोन दिया गया. पीएम स्ट्रीट वेंडर लाभार्थी कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग जगह से आए लाभार्थियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इस योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की.
मयूर विहार में सब्जी की रेहड़ी लगाने वाली लता गुप्ता ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हम लोग पहुंचे हैं हमें पीएम सम्मन निधि योजना के तहत लोन मिला है. पीएम मोदी अच्छा कार्य कर रहे हैं पहले हम लोगों को बहुत परेशानियां होती थी कोरोना काल में हमारा काम धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया था हम लोगों ने काम शुरू करने के लिए ब्याज पर पैसा लिया था पहले पैसा भी बड़ी मुश्किल से मिलता था लेकिन इस योजना के तहत हम लोगों को बिना गारंटी के कम ब्याज पर पहले 10,000 मिले हमने 10,000 चुका दिए हैं और उसके बाद मुझे 20,000 भी बैंक से मिले हैं तो पहले से हमारी जिंदगी आसान हुई है हम अच्छे से काम धंधा भी कर रहे हैं'.
वहीं मयूर विहार फेस 3 में फल की दुकान लगाने वाली रचना बताती हैं कि 'वो पिछले 5 साल से मयूर विहार इलाके में फल फ्रूट्स बेचती है लेकिन उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के तहत पिछले साल ही लोन मिला था. लोन मिलने के बाद हमें काफी फायदा हुआ है मैं अपने बच्चों को पढ़ पा रही हूं मैं अपने घर के सदस्यों की भी देखरेख कर रही हूं, कोरोना काल के समय हमारा काम धंधा चौपट हो गया था तब हम लोगों ने प्राइवेट लोन लिया था और उसकी ब्याज काफी महंगा था जिससे भी हमने पैसा लिया उसने या तो दुगुना या तो तीन गुना ब्याज लिया केंद्र सरकार की इस योजना से हमें बिना गारंटी के लोन कम ब्याज पर मिल रहा है और इतना ही नहीं कोरोना काल में हम महिलाओं के खाते में 500 रुपए भी आए थे जो योजना सरकार के द्वारा चलाई जा रही है काफी किफायती योजना है और गरीब लोगों का इससे फायदा भी हो रहा है'.
दिल्ली के पुल प्रहलादपुर के रहने वाले सुरेंद्र बताते हैं कि वो चाऊमीन और बर्गर बेचते हैं, उन्हें भी पीएम स्वानिधि योजना के तहत लोन मिला है 'मैंने उस पैसे को अपने काम में लगाया है पहले मुझे 10,000 मिले जब मैं उसे लोन को चुकता कर दिया तो उसके बाद मुझे 20, 000 बैंक के द्वारा दिए गए बहुत बढ़िया योजना है हम जैसे छोटे-छोटे काम करने वाले के लिए यह योजना बहुत अच्छी है क्योंकि हम लोगों को पहले लालाओं सेठों से पैसा लेना पड़ता था और उनकी ब्याज काफी ज्यादा होती थी और बिना गारंटी के ये लोन हमें मिला है ब्याज भी काफी कम है अब हम 20,000 चुका देंगे तो हमें 50,000 का भी लोन मिल जाएगा यह योजना काफी अच्छी है.