दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने बिहार के दो शार्प शूटर को दबोचा, हत्‍या के मामले में चल रहा था फरार

Bihar sharp shooters arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंदन राम (28) और सुंदर लाल राम (26) के तौर पर हुई.

बिहार के दो शार्प शूटर को दबोचा
बिहार के दो शार्प शूटर को दबोचा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने बिहार के गैंगस्टर रंजन साहनी और मनोज सहानी गैंग के दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक ईस्ट चंपारण बिहार में मर्डर के मामले में वांटेड था, जिस पर 50 हजार का इनाम भी बिहार पुलिस के द्वारा घोषित था. इनके पास से पुलिस को दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं.

डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार ने बताया एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में पुलिस की टीम ने इन दोनों बदमाशों को अरेस्ट किया है. आरोपियों की पहचान चंदन राम (28) और सुंदर लाल राम (26) के तौर पर हुई. चंदन पिछले साल जून में ईस्ट चंपारण जिला में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था.

पकड़े गए आरोपी का बड़े-बड़े लोगों से वसूली करना धंधा था. सात फरवरी की रात गांधी विहार, मुखर्जी नगर में पुलिस ने ट्रैप लगाया. जब इन्होंने पुलिस को देख लिया तो दोनो भागने लगे, लेकिन पुलिस ने सरेंडर करने की हिदायत दी. इस पर उन्होंने पिस्टल निकालकर गोली वहां से फरार होने का प्रयास किया. लेकिन वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और अलर्ट पुलिस ने दोनों को वहीं पर दबोच लिया. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तरह पुलिस ने केस दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार आरोपी चंदन बारहवीं तक पढ़ा है. वह साहनी गैंग से जुड़ा हुआ है. अपने गैंग सरगना के निर्देश पर रंगदारी और जमीन पर कब्जा करता था. आरोपी दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों में शामिल रहा है. इनमें कांटेक्ट किलिंग, आर्म्स एक्ट, डकैती, लूट आदि मामले शामिल हैं. सौलह साल की उम्र में इसने पहली बार लूट केस में वर्ष 2011 में पकड़ा गया था. दूसरा आरोपी दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. यह भी बिहार में एक अपराधिक केस में लिप्त मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details