नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आर्म्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित मिश्रा और जीतेन्द्र राजपूत के रूप में की गई है. वह सागर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. आरोपियों के कब्जे से 12 पिस्टल बरामद किया गया है. बरामद हथियार दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को सप्लाई की जानी थी.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरपी उपाध्याय के अनुसार मध्य प्रदेश स्थित हथियार निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं द्वारा दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को की जाने वाली हथियार आपूर्ति में कमी लाने के निरंतर प्रयास स्पेशल सेल कर रही है. इसी प्रक्रिया में मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अंकित मिश्रा अपने सहयोगी जितेंद्र के साथ बुरहानपुर, एमपी से अवैध हथियार खरीदकर दिल्ली और एनसीआर में आपूर्ति करने वाला है. दोनों अपने किसी संपर्क को हथियारों की बड़ी खेप देने के लिए कालिंदी कुंज आएंगे.
इसके बाद इको पार्क रोड, कालिंदी कुंज के आसपास जाल बिछाया गया और शाम लगभग सात बजे अंकित मिश्रा और जितेंद्र राजपूत को पकड़ लिया गया. आरोपी अंकित मिश्रा ने गार्ड तो कभी ड्राइवर के रूप में नौकरियां की. इसी बीच वह राजेश प्यासी नामक व्यक्ति के संपर्क में आया. वह हथियार सप्लाई करता था. जल्दी पैसा कमाने के लिए उसने भी इलाके में हथियार बेचना शुरू कर दिया. वह सात हजार रुपये की दर से पिस्टल खरीदकर आगे प्रति पिस्टल 25 से 30 हजार में बेचता था.