नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केजवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में गिरे पंडाल के दौरान राहत कार्य में मदद करने वाले चौदह लोगों को पुलिस सम्मानित करेगी. इनमें सिक्योरिटी गार्ड, एथलीट और कोच शामिल हैं. ये लोग हादसे के बाद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे थे. और इन्होंने पंडाल के अंदर दबे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की थी. इन्हीं लोगों की वजह से घायलों को समय परअस्पताल पहुंचाया गया, जिस कारण कई लोगों की जान बच गई.
JNL स्टेडियम में गिरा था पंडाल, मजदूरों की जान बचाने वालों को पुलिस करेगी सम्मानित - Delhi Police
JLN Stadium Accident: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया था. अब इस हादसे में मजदूरों की जान बचाने वाले चौदह लोगों को दिल्ली पुलिस सम्मानित करेगी.
![JNL स्टेडियम में गिरा था पंडाल, मजदूरों की जान बचाने वालों को पुलिस करेगी सम्मानित JNL स्टेडियम में गिरा था पंडाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-02-2024/1200-675-20783313-thumbnail-16x9-accident.jpg)
Published : Feb 18, 2024, 10:36 PM IST
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया शनिवार को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में जो खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, वही सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे. उन सबने पुलिस कर्मियों की मदद से सभी लोगों को पंडाल स्ट्रक्चर के नीचे से बाहर निकालने में मदद की. इसलिए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें होस्टल मैस इंचार्ज रुचिका, टेबल टेनिस कोच मनिंदर सिंह, पैरा एथलेटिक्स कोच गजेन्द्र सिंह, एथलीट दीपक कुमार, कार्तिक, शुभम कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, दिनेश, एसएआई होस्टल मेस के जय मंडल, सुरेन्द्र, लवकुश, दिनेश, एसएआई ऑफिस स्टाफ देशपाल और सिक्यूरटी इंचार्ज भोला शामिल हैं.
- ये भी पढ़ें:दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, राहत एवं बचाव कार्य शुरू
गौरतलब है कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 17 फरवरी को बड़ा हादसा हो गया था. जेएलएन स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास लॉन में एक शादी का पंडाल लगाया जा रहा था. जिसका एक हिस्सा अचानक से भर भराकर गिर पड़ा था. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए थे. जबकि 20 से ज्यादा लोगों के सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं, हालांकि घायलों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. रविवार को इस हादसे में घायल लोगों में 11 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जबकि 7 मरीज अभी भी भर्ती है, इनका इलाज जारी है.