दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नामी कंपनी में काम करने वाला ग्रेजुएट निकला ऑटो लिफ्टर, रिसीवर के साथ गिरफ्तार - DELHI Auto Lifters Arrested - DELHI AUTO LIFTERS ARRESTED

राजधानी में लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने शातिर ऑटो लिफ्टर को रिसीवर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के चार दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं.

ग्रेजुएट ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
ग्रेजुएट ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार (Etv Bharat REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 7, 2024, 4:19 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को मंगल बाजार से एक ऑटो लिफ्टर और कृष्णा नगर से रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी 37 वर्षीय सुरेंद्र के तौर पर हुई है. जबकि, रिसीवर की पहचान कृष्णा नगर निवासी 45 वर्षीय नवीन कुमार के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि एक मई को लक्ष्मी नगर इलाके की एक कोचिंग सेंटर के बाहर खड़ी स्कूटी चोरी हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिससे आरोपी सुरेंद्र की पहचान हो गई और उसे लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चोरी किए वाहन को कृष्णा नगर के स्कूट मार्केट इलाके में रहने वाले नवीन कुमार को बेचता था. इस खुलासे के बाद इस टीम ने आरोपी नवीन को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाके से चुराई गई तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई.

बता दें, आरोपी सुरेंद्र पढ़ा लिखा है, वह ग्रेजुएट है और एक नामी प्राइवेट कंपनी में काम भी करता है. आरोपी के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि आरोपी नवीन अपने घर के पास ही वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details