दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में सिर्फ BS-6 वाहनों को ही मिलेगा अब पेट्रोल-डीजल,  प्रदूषण नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस का फैसला - FUEL ONLY FOR BS 6 VEHICLES

दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर दिए निर्देश, निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जाएगा

प्रदूषण कम करने के लिए  सिर्फ बीएस 6 वाहनों को ही पेट्रोल डीजल देने का आदेश
प्रदूषण कम करने के लिए सिर्फ बीएस 6 वाहनों को ही पेट्रोल डीजल देने का आदेश (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

नई दिल्ली :दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक यूनिट ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के तहत अब से केवल बीएस-6 वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा, जबकि पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा. इसमें पेट्रोल के बीएस 3 और डीजल के बीएस 4 और इससे नीचे के मॉडल के वाहन शामिल हैं. यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इस बारे में दिल्ली के सभी पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि वे बीएस-6 के अलावा अन्य वाहनों को ईंधन न दें.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रैप-4 के लागू होते ही सोमवार रात 11 बजे से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं. प्रदूषण कम करने के लिए वे उन सभी कदमों को दोबारा अमल में लाएंगे जो पहले ग्रैप-4 के दौरान उठाए गए थे. पिछली बार जब ग्रैप-4 लागू हुआ था, तो दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 350 से अधिक ऐसे वाहनों का चालान किया था जिनके पास वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं था या वे प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन नहीं कर रहे थे. साथ ही मियाद पूरी कर चुके वाहनों को भी जब्त किया गया था.

प्रदूषण कम करने को लेकर दिल्ली पुलिस की पहल (ETV BHARAT)
पेट्रोल पंप मालिकों को चेतावनी : दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी के मुताबिक पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजकर यह निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल बीएस-6 वाहनों को ही पेट्रोल और डीजल बेचें. यदि पेट्रोल पंप मालिक इस आदेश का उल्लंघन करते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उपायुक्त ढाल सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम तक नई दिल्ली जिले के आठ पेट्रोल पंप मालिकों को पत्र भेजे गए हैं और अन्य क्षेत्रों के पेट्रोल पंप मालिकों को भी शीघ्र ही निर्देश दिए जाएंगे. इसके अलावा, पेट्रोल पंपों पर निगरानी रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जाएगा.

सड़क पर उतरे 50 से ज्यादा जोनल ड्यूटी ऑफिसर्स:दिल्ली पुलिस ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सड़क पर 50 से अधिक जैडओ (जोनल ड्यूटी ऑफिसर्स) को भी तैनात किया है. ये जैडओ ग्रैप-4 के दौरान प्रतिबंधित वाहनों को पकड़ने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की पहचान करने में मदद करेंगे. इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस ने कई अतिरिक्त उपायों को लागू किया है, जैसे कि दिल्ली और एनसीआर के सभी बॉर्डरों पर भारी वाहनों को रोकने के लिए पिकेट लगाए गए हैं.


यह कदम भी उठाए गए हैं :
- दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर की गई विशेष टीमें तैनात
- पीसीआर यूनिट की 88 प्रखर वैन प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उतारी गई
- सभी थानों में पुलिस को पिकेट लगाने और चालान करने के निर्देश
- प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए मोटरसाइकिल पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनाती.
- वरिष्ठ अधिकारियों को बॉर्डर का निरीक्षण करने के निर्देश

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details