नई दिल्ली: दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में बीते गुरुवार को चार करोड़ के सोने के आभूषण की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीडनपुरा निवासी 42 वर्षीय काशी नाथ डोलाई अपने कारीगर के साथ सोने के आभूषण लेकर ऑटो से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे. पीड़ित जब ऑटो से रेलवे स्टेशन के सामने उतरे और ऑटो चालक को भाड़ा देने लगे, तभी स्कूटी सवार बदमाश आए और पीड़ित से तीनों बैग छीनकर मौके से फरार हो गए.
गुलाबी बाग थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई थाने की टीम सहित स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित के कुछ पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें तरुण और संटू मन्ना पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने दोनों की कॉल डिटेल्स को खंगाला. इसके बाद सारी जानकारी सामने आ गई.