नई दिल्ली:दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के जाफराबाद थाना अंतर्गत इलाके में एक सीनियर सिटीजन महिला के घर में डकैती करते वक्त उसकी हत्या करने के सनसनीखेज मामले की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच की एआरएससी, शकरपुर की पुलिस टीम ने इस मामले में जराजन शर्मा (24) नाम के एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है जिसने बुजुर्ग महिला की हत्या की थी. रॉबरी की घटना 14 मई की है जिसके चार दिन बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग ने 18 मई को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.
क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, "शिकायतकर्ता ने बताया था कि 14 मई 2024 की सुबह उसने अपनी मां को ग्राउंड फ्लोर के कमरे में बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा हुआ पाया और उनके सिर से खून बह रहा था. जब उसने जांच की तो पता चला कि मां की सोने की बालियां गायब थीं. उनका मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ी, नकदी और ज्वैलरी आदि से भरा पर्स भी गायब मिला. इसके बाद मां को घायलावस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना को लेकर 16 मई को जाफराबाद थाने में मामला दर्ज किया गया और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान 18 मई को घायल महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मोजूदा एफआईआर में हत्या करने की आईपीसी की धारा 302 को भी शामिल किया गया."
यह भी पढ़ें-दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या
डीसीपी ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्या सह डकैती की गंभीरता को देखते हुए एआरएससी शकरपुर, अपराध शाखा की एक टीम को इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान करने, पता लगाने और पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. इसके बाद अपराधियों के बारे में जानकारी डेवल्प की गई. टेक्नीकल और मैन्युअल इनपुट के जरिये सुराग निकाले गए. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इस दौरान टीम ने वेस्टर्न यूपी और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में आरोपियों की तलाश को लेकर लगातार छापेमारी भी कीं. इस बीच 6 जून को हेड कांस्टेबल सुनीत को इस मामले से जुड़ी गुप्त सूचना मिली. पता चला कि इस सनसनीखेज हत्या और डकैती में शामिल आरोपी घोंडा (दिल्ली) के इलाके में मौजूद है और छापेमारी करने पर उसको वहां से पकड़ा जा सकता है.
लूटा गया सामान बरामद:आरोपी के पास से लूटे गए सामान, दो सिलवर कलर की पायल, चार गोल्डन कलर की चूड़ियां, एक स्मार्ट घड़ी, एक मोबाइल फोन के साथ-साथ घर तोड़ने के 3 टूल्स और अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जाफराबाद थाने में दर्ज 3 अलग-अलग मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है. मामले में गिरफ्तार आरोपी राहुल शर्मा शादीशुदा है और एक कंस्ट्रक्शन साइट पर गार्ड के रूप में काम करता था. उसने घोंडा के सरकारी स्कूल से 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. इससे पहले उसको जाफराबाद थाना में प्रीवेंश एक्शन के तहत गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में व्यापारियों से जबरन वूसली करने वाला कुख्यात अपराधी गिरफ्तार