डॉक्टर पॉल की हत्या का दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा (ETV BHARAT REPORTER) नई दिल्ली: दिल्ली के जंगपुरा इलाके में हुई डॉक्टर पॉल की हत्या को पुलिस ने सुलझा लिया. पुलिस के अनुसार, इस हत्या को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया था. पूरे वारदात में पांच लोग शामिल थे. पुलिस ने इस मामले में एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है, जो इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड है. घरेलू सहायिका डॉक्टर पॉल के घर पर 24 सालों से काम कर रही थी.
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि जंगपुरा इलाके में डॉक्टर पॉल की हत्या की सूचना पुलिस को 10 मई की शाम करीब 7 बजे मिली थी. सूचना के बाद पुलिस टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई थी. आस पास के सीसीटीवी खंगाला गया तो तो चार-पांच लोग उसमें नजर आए. जब उनकी करिया जोड़ी गई तो सब लोग सराय काले खां तक जाते हुए नजर आए. फिर इस पूरे मामले का कनेक्शन हरिद्वार पहुंचा.
पुलिस ने जांच के दौरान घरेलू सहायिका बसंती को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति को डॉक्टर साहब के बारे में बताई थी. सभी आरोपी 7 मई को दिल्ली आकर सराय काले खां में रुके थे. फिर 10 मई को इस वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में पांच लोग शामिल हुए थे. पुलिस ने आकाश जोशी, घरेलू सहायिका बसंती और हिमांशु जोशी पकड़ लिया है. जबकि, दो अभी फरार है. ये हरिद्वार के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार कैश और लूट का गहना बरामद किया है.
बता दें, दिल्ली के जंगपुरा इलाके के सी ब्लॉक में रहने वाले डॉक्टर पॉल की हत्या बीते शुक्रवार को कर दी गई थी. पुलिस इस पूरे मामले में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जाँच कर रही. फिलहाल पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि डॉक्टर पॉल की हत्या लूट की वजह से हुई थी. इसमें कुल पांच लोग शामिल थे.