दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 18, 2024, 7:04 PM IST

ETV Bharat / state

आगरा में व्यापारी की कार से चोरी हुए एक करोड़ के हीरे बरामद, दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो को दबोचा - Delhi Police recovered diamonds

दिल्ली पुलिस ने आगरा में कारोबारी की कार से चोरी हुए 1 करोड़ रुपये के हीरे बरामद कर लिए है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

चोरी मामले में दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो को दबोचा
चोरी मामले में दिल्ली पुलिस ने महिला सहित दो को दबोचा (Etv Bharat)

चोरी हुए एक करोड़ के हीरे बरामद (etv bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की टीम ने ठक ठक गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला शामिल है. इनके पास से पुलिस ने चोरी के 23 हीरे बरामद किए हैं. 38 वर्षीय महिला आरोपी इंद्रपुरी की रहने वाली है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आगरा में एक व्यापारी की कार से चोरी हुए एक करोड़ से ज्यादा कीमत के हीरे का मामला सुलझा लिया है.

साउथ जिले के डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि स्पेशल स्टाफ ने मिले इनपूट पर पुष्प विहार सेक्टर 4 में एक महिला को रोका. तलाशी लेने पर उसके पास से हीरे के आभूषण मिले. पूछताछ में महिला ने बताया उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ 15 जून को लोहा मंडी, आगरा क्षेत्र में एक व्यापारी की कार से एक करोड़ के हीरे, एक लाख रुपए और एक लैपटॉप चुराया था. बाद में महिला की निशानदेही पर एक युवक को पकड़ा गया. उसकी पहचान कुणाल के रूप में हुई. इसके पास से भी पुलिस ने कुछ हीरे बरामद किए.

ये भी पढ़ें:नाबाल‍िगों की मदद से चोरी के वाहनों की करता था खरीद फरोख्‍त, क्राइम ब्रांच ने शातिर चोर को दबोचा

बता दें, महिला आरोपी इंद्रपुरी की रहने वाली है. वह भोपाल में चोरी के एक केस में शामिल रही है. जबकि 23 वर्षीय कुणाल मदनगीर का रहने वाला है. यह पांच अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने जिस वक्त इन्हें पकड़ा, तब वे चोरी के हीरों को ठिकाने लगाने की कोशिश में लगे थे.

पुलिस के मुकाबिक, इस गैंग के लोग दो चार के ग्रुप में मोटर साइकिल पर चलते हैं. इनके निशाने पर बिजनेसमैन, ज्वेलर्स और बड़े लोग होते थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details