हैदराबादः भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए बड़े पैमाने पर सिपाही की भर्ती होगी. गृह मंत्रालय के द्वारा तैयार भर्ती योजना के तहत 39481 पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया है. इसके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन होगा. परीक्षा के लिए अभी फाइनल डेट जारी नहीं किया गया है. परीक्षा की संभावित तिथि जनवरी-फरवरी 2025 है. आवेदन पत्र सिर्फ ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे.
चयनितों उम्मीदवारों का इन विभागों में होगा चयन
चयनितों उम्मीदवारों का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही के पदों पर भर्ती होगी.
परीक्षार्थियों को इन चरणों से गुजरना होगा
योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन कई स्तरों के बाद होगा. चयन के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), चिकित्सा परीक्षण व दस्तावेज सत्यापन के दौर से गुजरान होगा.
15 भाषाओं में होगी परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा अन्य 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है.
वेतनमान: एनसीबी में सिपाही के पद के लिए वेतन स्तर-1 (18,000 से 56,900 रुपये) और अन्य सभी पदों के लिए वेतन स्तर - 3 (₹21,700/- से ₹69,100/-) वेतनमान निर्धारित है.
एक नजर मुख्य तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-14 अक्टूबर
- ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि-15 अक्टूबर
- आवेदन में सुधार के लिए समय- 5 से 7 नवंबर तक
- Computer Based Examination के लिए संभावित तिथि- जनवरी-फरवरी 2025
- आवेदन के लिए कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.gov.in/home/apply पर आवेदन करें.
- आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को पढ़ लें.
युवाओं के लिए भर्ती
- बीएसएफ-13306
- सीआईएसएफ-6430
- सीआरपीएफ-11299
- एसएसबी-819
- आईटीबीपी-2564
- असम राइफल्स-1148
- विशेष सुरक्षा बल-35
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-11
- कुल संख्या-35612
युवतियों के लिए भर्ती
- बीएसएफ-2348
- सीआईएसएफ-715
- सीआरपीएफ-248
- एसएसबी-0
- आईटीबीपी-453
- असम राइफल्स--100
- विशेष सुरक्षा बल-0
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-11
- कुल संख्या-3869
अर्द्ध सैनिक बलों में कुल भर्ती
- बीएसएफ-15654
- सीआईएसएफ-7145
- सीआरपीएफ-11541
- एसएसबी-819
- आईटीबीपी-3017
- असम राइफल्स--1248
- विशेष सुरक्षा बल-35
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-22
- कुल संख्या-39481