ETV Bharat / state

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रामायण दर्शन बना लोगों के आकर्षण का केंद्र - UP International Trade Show 2024 - UP INTERNATIONAL TRADE SHOW 2024

UP International Trade Show 2024: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से 'रामायण दर्शन' नाम के स्टॉल को स्थापित किया गया है. यह एआई जेनरेटेड रामायण है, जिसमें भगवान श्री राम के जीवन चरित्र के सभी प्रमुख प्रसंगों की झलक विजिटर्स को देखने को मिल रही है.

Etv Bharat
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगा राम दरबार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2024, 5:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सनातन धर्म में मान्यता है कि भगवान हर कहीं हैं. वो सर्वत्र हैं, कण-कण में हैं तो ऐसा कैसे हो सकता है कि प्रदेश में कोई आयोजन हो और भगवान राम वहां न हों. ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' के तीसरे दिन (यूपीआईटीएस 2024) में भी 'विश्व की सनातन संस्कृति के प्राण' श्रीराम और उनकी नगरी अयोध्या को बनाया गया है और वो भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्यम से.

एआई रामायण दर्शन के नाम से एक पवेलियन को यहां स्थापित किया गया है, जिसमें सभी इमेजेस को एआई की मदद से जेनरेट किया गया है. इस पवेलियन में अयोध्या को उसके पुरातन वैभव की कल्पना के अनुरूप वास्तविक छवि में प्रस्तुत किया गया है, तो भगवान राम के जीवनकाल से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को भी भव्य तरीके से दर्शाया गया है. इस पवेलियन में इन सभी छवियों के बीच बैकग्राउंड में बजता राम सिया राम का म्यूजिक इसकी आभा को और निखार रहा है तो वहीं यह लोगों की आस्था और आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है .

एआई जेनरेटेड रामायण
एआई जेनरेटेड रामायण (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल ट्रेड शो का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन, बोले- CM योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा यूपी

आध्यात्म और आधुनिकता का अद्भुत संगमः यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से 'रामायण दर्शन' नाम के स्टॉल को स्थापित किया गया है. यह एआई जेनरेटेड रामायण है, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के सभी प्रमुख प्रसंगों की झलक विजिटर्स को देखने को मिल रही है. जिन प्रसंगों को यहां पर दिखाया गया है, उसमें भगवान श्रीराम द्वारा भाइयों के साथ गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण, सीता स्वयंवर, वनवास, सीता हरण, लंका दहन और रावण वध प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ो
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रामायण देखने वालों की संख्या बढ़ी. (ETV Bharat)

एआई के माध्यम से निर्मित छवियों में रामायण के सभी पात्रों में सादगी और वैभव और विरासत तथा अध्यात्म व आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. जिसके चलते यूपीआईटीएस में हर जगह इस प्रदर्शनी की चर्चा हो रही है. वहीँ विजिटर्स का कहना है कि प्रदर्शनी को देखकर उन्हें सुकून महसूस होता है और पूरा माहौल राममय हो जाता है, लोग यहां पर आकर सेल्फी भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, 80 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा

नई दिल्ली/नोएडा: सनातन धर्म में मान्यता है कि भगवान हर कहीं हैं. वो सर्वत्र हैं, कण-कण में हैं तो ऐसा कैसे हो सकता है कि प्रदेश में कोई आयोजन हो और भगवान राम वहां न हों. ग्रेटर नोएडा में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित किए जा रहे 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो' के तीसरे दिन (यूपीआईटीएस 2024) में भी 'विश्व की सनातन संस्कृति के प्राण' श्रीराम और उनकी नगरी अयोध्या को बनाया गया है और वो भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के माध्यम से.

एआई रामायण दर्शन के नाम से एक पवेलियन को यहां स्थापित किया गया है, जिसमें सभी इमेजेस को एआई की मदद से जेनरेट किया गया है. इस पवेलियन में अयोध्या को उसके पुरातन वैभव की कल्पना के अनुरूप वास्तविक छवि में प्रस्तुत किया गया है, तो भगवान राम के जीवनकाल से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को भी भव्य तरीके से दर्शाया गया है. इस पवेलियन में इन सभी छवियों के बीच बैकग्राउंड में बजता राम सिया राम का म्यूजिक इसकी आभा को और निखार रहा है तो वहीं यह लोगों की आस्था और आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है .

एआई जेनरेटेड रामायण
एआई जेनरेटेड रामायण (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल ट्रेड शो का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन, बोले- CM योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा यूपी

आध्यात्म और आधुनिकता का अद्भुत संगमः यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से 'रामायण दर्शन' नाम के स्टॉल को स्थापित किया गया है. यह एआई जेनरेटेड रामायण है, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के सभी प्रमुख प्रसंगों की झलक विजिटर्स को देखने को मिल रही है. जिन प्रसंगों को यहां पर दिखाया गया है, उसमें भगवान श्रीराम द्वारा भाइयों के साथ गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण, सीता स्वयंवर, वनवास, सीता हरण, लंका दहन और रावण वध प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ो
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में रामायण देखने वालों की संख्या बढ़ी. (ETV Bharat)

एआई के माध्यम से निर्मित छवियों में रामायण के सभी पात्रों में सादगी और वैभव और विरासत तथा अध्यात्म व आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. जिसके चलते यूपीआईटीएस में हर जगह इस प्रदर्शनी की चर्चा हो रही है. वहीँ विजिटर्स का कहना है कि प्रदर्शनी को देखकर उन्हें सुकून महसूस होता है और पूरा माहौल राममय हो जाता है, लोग यहां पर आकर सेल्फी भी ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- आज से शुरू हो रहा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, 80 से ज्यादा देश ले रहे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.