नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लापता लोगों को ढूंढ निकालने के लिए 'ऑपरेशन मिलाप' चलाया हुआ है, ये ऑपरेशन सभी जिलों में चलाया गया है. इस ऑपरेशन के जरिए जिला पुलिस टीम लापता लोगों को परिजनों से मिलाने का काम बखूबी कर रही है. इस दिशा में शाहदरा (Shahdara) जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU)/एसएचडी स्टॉफ ने 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत 9 लापता लोगों को रेस्क्यू करने में कामयाबी हासिल की है. इनमें किडनैप किये बच्चे भी शामिल है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, ऑपरेशन मिलाप के तहत पिछले 15 और 16 अप्रैल को एएचटीयू/एसएचडी स्टॉफ ने इस दिशा में सराहनीय काम किया है और 9 लोगों को बरामद किया है. टीम ने उन दो लोगों को भी सकुशल बरामद किया है जिन पर दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से 20-20 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया हुआ था. टीम ने एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश के मथुरा से भी बरामद किया है. शाहदरा जिला टीम ने अब तक 66 लोगों की सकुशल बरामदगी की है.
दो लोगों पर था 20-20 हजार का ईनाम
हेड कॉन्स्टेबल के निर्देश पर 18 साल से कम उम्र के 3 बच्चों को बरामद किया गया है. जबकि हेड कॉन्स्टेबल राजदीप ने एक 16 साल की लड़की को भी सकुशल बरामद किया है. इसके अलावा साल 2017 से लापता एक शख्स को भी ढूंढ निकाला गया है. इसके अलावा एक व्यक्ति को आईपीसी की धारा 365 के तहत बरामद किया गया है इसको ढूंढ निकालने के लिए पुलिस आयुक्त दिल्ली की ओर से 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी.
यूपी के मथुरा से भी एक लापता शख्स को ढूंढ निकाला गया
इसके अतिरिक्त हेड कॉन्स्टेबल अरुण ने एक व्यक्ति को मथुरा, उत्तर प्रदेश से भी ढूंढ निकाला है.अरुण 7 जनवरी, 2024 से लापता था जिस पर पुलिस आयुक्त, दिल्ली की तरफ से 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके साथ ही एएसआई कुशल पाल, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और कॉन्स्टेबल मंजीत ने शाहदरा जिले से 3 लापता व्यक्तियों को भी सकुशल बरामद किया है और उनको उनके परिजनों से मिलाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें-रामनवमी के जुलूस और शोभा यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था