ETV Bharat / state

रामनवमी के जुलूस और शोभा यात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था - RAM NAVAMI 2024 - RAM NAVAMI 2024

RAM NAVAMI 2024: देशभर में आज रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. अलग-अलग इलाकों में शोभा यात्रा और जुलूस न‍िकाले जाएंगे. इसी कड़ी में नॉर्थ ईस्‍ट दिल्ली में रामनवमी के त्योहार को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 12:17 PM IST

नई द‍िल्‍ली: रामनवमी के अवसर पर आज बुधवार को द‍िल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में शोभा यात्रा और जुलूस न‍िकाले जाएंगे. इसको लेकर उत्तर पूर्वी ज‍िले के कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के कई इलाकों में बड़ी संख्‍या में पुल‍िस के आला अफसरों से लेकर सुरक्षाकर्म‍ियों की तैनाती की गई है. ज‍िले के अत‍ि संवदेनशील माने जाने वाले सीलमपुर, ब्रह्मपुरी और वेलकम इलाकों के अलावा ज‍िले के अन्‍य दूसरे इलाकों में लोकल स्‍तर पर 749 स्‍थानीय सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और हर छोटी बड़ी गत‍िव‍िध‍ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती: रामनवमी पर न‍िकाली जाने वाली शोभा यात्रा और जुलूस के दौरान क‍िसी प्रकार की अप्र‍िय घटना नहीं हो, इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस पूरी तरह से अलर्ट है. खासकर उन इलाकों पर ज्‍यादा फोकस कि‍या गया है जोक‍ि सुरक्षा के ल‍िहाज से बेहद ही संवेदनशील माने जाते हैं. इन जगहों पर ह‍िंदू समाज के लोगों की तरफ से रामनवमी से जुड़े कई कार्यक्रम क‍िए जाने प्रस्‍ताव‍ित हैं. ऐसे में पुल‍िस प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती भी की है.

स्‍थानीय स्‍तर पर 749 पुल‍िस पर्सनल की तैनाती: नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि रामनवमी पर ज‍िले में सुरक्षा को लेकर सख्‍त व्‍यवस्‍था की गई है. अमन चैन कायम रखने के ल‍िए हर स्‍तर पर प्रयास क‍िए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर स्‍थानीय पुल‍िस फोर्स के अलावा बाहरी फोर्स के रूप में एक कंपनी और दो पलाटून की भी तैनाती अलग-अलग इलाकों में सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे से की गई है. स्‍थानीय स्‍तर पर 749 पुल‍िस पर्सनल की तैनाती की गई ज‍िसमें खासतौर पर बीटा 1, बीटा 2 और बीटा 3 डीसीपी, 5 एसीपी, 28 इंस्‍पेक्‍टर/थानाध्‍यक्ष के अलावा अन्‍य स्‍तर के पुल‍िस स्‍टॉफ को तैनात क‍िया गया है.

इन मंदिरों में उमड़ेगी भारी भीड़: डीसीपी के मुताब‍िक, उत्तर पूर्वी जिले में कुल 327 मंदिर हैं ज‍िनमें 15 मंदिर प्रमुख हैं. वहीं, 3 बड़े मंद‍िर ऐसे हैं जहां रामनवमी के मद्देनजर 1000 से ज्‍यादा लोगों के एकत्र होने की उम्‍मीद जताई गई है. इन तीन मंद‍िरों में खासकर सीलमपुर का सनातन धर्म मंदिर मुख्य बाजार, ब्रह्मपुरी का मोनी बाबा मंदिर और वेलकम का श्री राम मंदिर प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ें- 19 अप्रैल को कामदा एकादशी: पापों का नाश और धन-संतान के सुख के लिए रखा जाता है व्रत

इन इलाकों में निकाले जाएंगे रामनवमी जुलूस: श्री राम मंदिर समिति यात्रा के महामंत्री की ओर से सूचना दी गई है क‍ि सुबह 9 बजे से जुलूस न‍िकाला जाएगा जोक‍ि वेलकम और सीलमपुर थानांतर्गत इलाके से गुजरेगा. इसमें करीब 200 लोगों के शामि‍ल होने की उम्‍मीद जताई गई है. वहीं, एक दूसरा जुलूस श्री राम प्रकाश सैन यात्रा के रूप में आयोज‍ित होगा जोक‍ि करीब 12 बजे न‍िकाला जाएगा. इसमें भी 200 लोगों की श‍िरकत करने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है. यह जुलूस करावल नगर और दयालपुर थानांतर्गत इलाके में न‍िकाला जाएगा.

ज‍िला पुल‍िस प्रशासन ने की थाना अमन कमेट‍ियों के साथ मीट‍िंग: ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त जॉय ट‍िर्की के मुताब‍िक, ज‍िले के सभी थानों की अमन कमेटि‍यों के साथ मीट‍िंग की गई हैं. ज‍िले में अमन शांत‍ि और सौहादपूर्ण वातावरण बनाने को लेकर 35 स्‍पेशल प‍िकेट भी बनाई गई हैं. वहीं, 147 मोटरसाइक‍िल पर पुल‍िस पेट्रोल‍िंग, 14 इमरजेंसी रेस्‍पांस व्‍हीकल (ईवीआर) की तैनाती भी की गई है. इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च न‍िकाला जा रहा है. उत्तर पूर्वी जिले में रामनवमी के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने मां सिद्धिदात्री के किए दर्शन

नई द‍िल्‍ली: रामनवमी के अवसर पर आज बुधवार को द‍िल्‍ली के अलग-अलग इलाकों में शोभा यात्रा और जुलूस न‍िकाले जाएंगे. इसको लेकर उत्तर पूर्वी ज‍िले के कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम क‍िए गए हैं. नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िले के कई इलाकों में बड़ी संख्‍या में पुल‍िस के आला अफसरों से लेकर सुरक्षाकर्म‍ियों की तैनाती की गई है. ज‍िले के अत‍ि संवदेनशील माने जाने वाले सीलमपुर, ब्रह्मपुरी और वेलकम इलाकों के अलावा ज‍िले के अन्‍य दूसरे इलाकों में लोकल स्‍तर पर 749 स्‍थानीय सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई और हर छोटी बड़ी गत‍िव‍िध‍ियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती: रामनवमी पर न‍िकाली जाने वाली शोभा यात्रा और जुलूस के दौरान क‍िसी प्रकार की अप्र‍िय घटना नहीं हो, इसको लेकर द‍िल्‍ली पुल‍िस पूरी तरह से अलर्ट है. खासकर उन इलाकों पर ज्‍यादा फोकस कि‍या गया है जोक‍ि सुरक्षा के ल‍िहाज से बेहद ही संवेदनशील माने जाते हैं. इन जगहों पर ह‍िंदू समाज के लोगों की तरफ से रामनवमी से जुड़े कई कार्यक्रम क‍िए जाने प्रस्‍ताव‍ित हैं. ऐसे में पुल‍िस प्रशासन इस पर पूरी नजर बनाए हुए और सुरक्षाबलों की भारी तैनाती भी की है.

स्‍थानीय स्‍तर पर 749 पुल‍िस पर्सनल की तैनाती: नॉर्थ ईस्‍ट ज‍िला डीसीपी जॉय ट‍िर्की ने बताया क‍ि रामनवमी पर ज‍िले में सुरक्षा को लेकर सख्‍त व्‍यवस्‍था की गई है. अमन चैन कायम रखने के ल‍िए हर स्‍तर पर प्रयास क‍िए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर स्‍थानीय पुल‍िस फोर्स के अलावा बाहरी फोर्स के रूप में एक कंपनी और दो पलाटून की भी तैनाती अलग-अलग इलाकों में सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे से की गई है. स्‍थानीय स्‍तर पर 749 पुल‍िस पर्सनल की तैनाती की गई ज‍िसमें खासतौर पर बीटा 1, बीटा 2 और बीटा 3 डीसीपी, 5 एसीपी, 28 इंस्‍पेक्‍टर/थानाध्‍यक्ष के अलावा अन्‍य स्‍तर के पुल‍िस स्‍टॉफ को तैनात क‍िया गया है.

इन मंदिरों में उमड़ेगी भारी भीड़: डीसीपी के मुताब‍िक, उत्तर पूर्वी जिले में कुल 327 मंदिर हैं ज‍िनमें 15 मंदिर प्रमुख हैं. वहीं, 3 बड़े मंद‍िर ऐसे हैं जहां रामनवमी के मद्देनजर 1000 से ज्‍यादा लोगों के एकत्र होने की उम्‍मीद जताई गई है. इन तीन मंद‍िरों में खासकर सीलमपुर का सनातन धर्म मंदिर मुख्य बाजार, ब्रह्मपुरी का मोनी बाबा मंदिर और वेलकम का श्री राम मंदिर प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

यह भी पढ़ें- 19 अप्रैल को कामदा एकादशी: पापों का नाश और धन-संतान के सुख के लिए रखा जाता है व्रत

इन इलाकों में निकाले जाएंगे रामनवमी जुलूस: श्री राम मंदिर समिति यात्रा के महामंत्री की ओर से सूचना दी गई है क‍ि सुबह 9 बजे से जुलूस न‍िकाला जाएगा जोक‍ि वेलकम और सीलमपुर थानांतर्गत इलाके से गुजरेगा. इसमें करीब 200 लोगों के शामि‍ल होने की उम्‍मीद जताई गई है. वहीं, एक दूसरा जुलूस श्री राम प्रकाश सैन यात्रा के रूप में आयोज‍ित होगा जोक‍ि करीब 12 बजे न‍िकाला जाएगा. इसमें भी 200 लोगों की श‍िरकत करने की संभावना व्‍यक्‍त की गई है. यह जुलूस करावल नगर और दयालपुर थानांतर्गत इलाके में न‍िकाला जाएगा.

ज‍िला पुल‍िस प्रशासन ने की थाना अमन कमेट‍ियों के साथ मीट‍िंग: ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त जॉय ट‍िर्की के मुताब‍िक, ज‍िले के सभी थानों की अमन कमेटि‍यों के साथ मीट‍िंग की गई हैं. ज‍िले में अमन शांत‍ि और सौहादपूर्ण वातावरण बनाने को लेकर 35 स्‍पेशल प‍िकेट भी बनाई गई हैं. वहीं, 147 मोटरसाइक‍िल पर पुल‍िस पेट्रोल‍िंग, 14 इमरजेंसी रेस्‍पांस व्‍हीकल (ईवीआर) की तैनाती भी की गई है. इसके साथ ही सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च न‍िकाला जा रहा है. उत्तर पूर्वी जिले में रामनवमी के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने मां सिद्धिदात्री के किए दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.