दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेरेंट्स ध्यान दें... 6 से 12 क्लास तक के बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस, 15 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू - Delhi Police Self Defense Classes

Delhi Police Self Defense Classes: दिल्ली में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है. गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली पुलिस छठी से 12वीं तक के बच्चों को साइबर सुरक्षा, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक उपचार, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन को लेकर खास प्रशिक्षण देगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें जानिए.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 7:48 AM IST

Updated : May 11, 2024, 7:58 AM IST

नई दिल्ली: जल्दी ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं. बच्चे और उनके माता-पिता गर्मी की छुट्टियां मनाने की अलग-अलग तरीके से तैयारियां करने में जुटे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी बच्चों की छुट्टियों के समय में उन्हें कुछ नया सिखाने और जागरुक करने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत दिल्ली पुलिस ने छठी से 12वीं तक के बच्चों को साइबर सुरक्षा, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक उपचार, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सीपीआर का प्रशिक्षण देने की तैयारी की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

10 जून से चलाया जाएगा कार्यक्रम:इच्छुक अभिभावक इस प्रशिक्षण के लिए अपने बच्चे का पंजीकरण https://forms.gle/upzqjfdpqkepd7 पर जाकर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जून से 28 जून तक चलाया जाएगा. इसमें पहले बैच के लिए 200 बच्चों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बनाए ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्कों का चयन किया गया है. यह प्रशिक्षण पंजाबी बाग, रोशनआरा बाग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क और बाल भवन में दिया जाएगा. पहला बैच 10 जून से 17 जून तक, दूसरा बैच 17 जून से 21 जून तक और तीसरा बैच 24 जून से 27 जून तक होगा.

दिल्ली पुलिस इस तरह दे रही जानकारी (ETV Bharat Reporter)

अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क:बच्चों को इन सात तरह के प्रशिक्षण देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने और इनाम जीतने का भी मौका दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस योजना से संबंधित पोस्टर भी जारी किया हुआ है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए 011-25845629 पर संपर्क भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फायर सेफ्टी के मानदंडों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर्स को बंद करें, MCD और DDA को हाईकोर्ट ने दिया आदेश

महिलाओं के लिए 29 मई से 12 जून तक 10 जगहों पर लगेंगे सशक्ति आत्मरक्षा कैंप:सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए ही नहीं दिल्ली पुलिस महिलाओं को भी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए राजधानी दिल्ली में 10 जगहों पर सशक्ति आमत्मरक्षा कैंप का आयोजन करने जा रही है. ये कैंप 29 मई से 12 जून तक आयोजित किए जाएंगे.

ऐसे करें पंजीकरण:इसमें शामिल होने के लिए महिलाएं 17 मई तक spuwac.in/sdregn.html पर पंजीकरण कर सकती हैं. प्रशिक्षण कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा. इसके बारे में भी अधिक जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट फॉर वुमेन एंड चिल्ड्रेन के हेल्पलाइन नंबर 011-20865499 और 6828400654 पर संपर्क कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह में इस बार दिल्ली से लद्दाख तक बिखरेगा नाटकों का रंग

Last Updated : May 11, 2024, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details