नई दिल्ली: जबरन वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी को लेकर के डीसीपी संजय सेन ने बयान जारी किया है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी संजय सेन ने कहा, जैसा कि आपको मालूम है कि वर्तमान मामले में गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और आम आदमी पार्टी के एमएलए नरेश बालियान के गठजोड़ का साक्ष्य दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो पब्लिक डोमेन में मौजूद है.
उन्होंने कहा कि विदेश में बैठे गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. हमें देश में मौजूद उनके मददगारों का पता लगाना और उन पर कार्रवाई है. विदेश से संचालित संगठित अपराध का मूल उद्देश्य असल में वित्तीय लाभ है. ऐसे में अगर संगठित अपराध की कमर तोड़नी है तो इन गैंगस्टर के वित्तीय प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अमल में लाना सबसे जरूरी है. इसी कड़ी में नरेश बालियान प्रथम दृष्टि में एक अहम किरदार दिखते हैं. ऑडियो में जो आवाज है इसकी पुष्टि की जा रही है. एक्सटॉर्शन के जरिए उगाही और उनके बीच क्या संबंध है उसकी जांच जारी है.