नई दिल्ली:इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारी ने बताया कि दूतावास के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय की गई है, क्योंकि दूतावास में पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, हालांकि किसी भी घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.
केजरीवाल ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों देशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने भारत सरकार से भारतीयों को वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. आप नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इन देशों में स्थिति जल्द ही सुधरेगी और दुनिया में शांति स्थापित होगी."