नई दिल्ली: दिल्ली, यूपी, हरियाणा में आतंक का पर्याय बने हिमांशु भाऊ गिरोह पर अब दिल्ली पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) लगा दिया है. इस गिरोह के बदमाशों ने तिलक नगर के एक कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.
दरअसल, पिछले दिनों तिलक नगर के एक कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग में शीशे पर गोली लगी थी. इसकी वजह से शोरूम के अंदर मौजूद लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे, जिसमें एक भाजपा नेता भी शामिल था. वारदात की वजह शोरूम के मालिक से 5 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग करना था, जिसके लिए वहां पर्ची भी फेंकी गई थी.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में अवैध कसीनो पर पुलिस की रेड, जुआ खेलने और खिलाने वाले 5 गिरफ्तार
मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, जिसके बाद गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. इस गिरोह के सरगना के साथ-साथ कई बदमाशों पर अलग-अलग राज्यों में इनाम भी घोषित हैं. मामले में इन बदमाशों ने गिरफ्तार होने के बाद कई अहम खुलासे भी किए थे. दिल्ली सहित हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इस गिरोह का अच्छा खासा आतंक फैला है. ये लोग बड़े-बड़े व्यवसाय करने वाले लोगों से फिरौती की मांग करते हैं और इसी तरह से गोलीबारी कर उन्हें डराते हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्करी सिंडिकेट का किया खुलासा, योगेश टुंडा-दिनेश कराला गैंग को होनी थी सप्लाई