नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में शुक्रवार को दूसरे फेज का मतदान हो रहा है. उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर की बागपत और गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र भी शामिल हैं. इन सीटों पर हो रहे चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से सभी बॉर्डरों पर वाहनों की चेकिंग सख्त की गई है. बॉर्डर पर दोनों तरफ से किसी भी तरह की गलत एक्टिविटी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है.
नॉर्थ ईस्ट जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चल रहे मतदान के मद्देनजर आज उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने UP Police के साथ मिलकर सभी बॉर्डरों पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ है. इन बॉर्डरों पर सुबह से ही लगातार चेकिंग की जा रही है. इस बात का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है कि बॉर्डर एरियाज में चल रहे आवागमन से ट्रैफिक में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो. साथ ही आम नागरिकों को किसी तरह की कोई दिक्कत न उठानी पड़े. आम लोगों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. बॉर्डर एरिया में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं और हर तरह की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें :उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट पर पूर्व बीजेपी सांसद पर कांग्रेस ने लगाया दांव, जानें पूरा गणित
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पिछले दिनों दिल्ली पुलिस अधिकारियों के साथ हरियाणा और यूपी के पुलिस अधिकारियों की इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन मीटिंग भी हुई थी जिसमें कई खास मुद्दों पर चर्चा भी हुई थी.
चेकिंग के दौरान कल पकड़ी थी 28 लाख कीमत की नशीला दवा