नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले के छह आरोपियों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस को 13 दिनों का समय और दें दिया है. शुक्रवार को स्पेशल जज हरदीप कौर ने ये आदेश दिया. दिल्ली पुलिस ने याचिका दायर कर इस मामले की जांच पूरी करने और चार्जशीट दाखिल करने के लिए तीन महीने का और समय देने की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है और डिजिटल डाटा काफी मात्रा में है. इसके पहले कोर्ट ने 25 अप्रैल को जांच करने के लिए 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था. इससे पहले 11 मार्च को भी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जांच के लिए 45 दिनों का अतिरिक्त समय दिया था. पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की धारा 16ए के तहत आरोप लगाए हैं.
बता दें, 13 दिसंबर 2023 को संसद की विजिटर गैलरी से दो आरोपी चैंबर में कूदे. कुछ ही देर में एक आरोपी ने डेस्क के ऊपर चलते हुए अपने जुतों से कुछ निकाला और अचानक पीले रंग का धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद सदन में अफरातफरी मच गई थी. हंगामे और धुएं के बीच कुछ सांसदों ने इन युवकों को पकड़ लिया और इनकी पिटाई भी की. कुछ देर के बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया. संसद के बाहर भी दो लोग पकड़े गए जो नारेबाजी कर रहे थे और पीले रंग का धुआं छोड़ रहे थे.
यह भी पढ़ेंःसंसद भवन सुरक्षा चूक: 'ललित झा दोस्तों से मिलने दिल्ली जाने की बात कही थी, ₹250 आशीर्वाद लेकर मुस्कुराते हुए गया था'
यह भी पढ़ेंःParliament Security Breach: तीन दिन की सजा, तिहाड़ में बिताये दिन, मोहन पाठक को याद आया 29 साल पुराना दौर