नई दिल्ली: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं. बच्चे और उनके माता-पिता गर्मी की छुट्टियां मनाने की अलग-अलग तरीके से तैयारियां करने में जुटे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी बच्चों की छुट्टियों के समय में उन्हें कुछ नया सिखाने और जागरुक करने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत दिल्ली पुलिस ने छठी से 12वीं तक के बच्चों को साइबर सुरक्षा, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक उपचार, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सीपीआर का प्रशिक्षण देने की तैयारी की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. लेकिन, अब दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी अंतिम तिथि आठ जून तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो अभिभावक अभी तक अपने बच्चों का पंजीकरण दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर नहीं कर पाए थे उनको एक और मौका मिल गया है.
10 जून से चलाया जाएगा कार्यक्रम
इच्छुक अभिभावक इस प्रशिक्षण के लिए अपने बच्चे का पंजीकरण https://forms.gle/upzqjfdpqkepd7 कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जून से 28 जून तक चलाया जाएगा. इसमें पहले बैच के लिए 200 बच्चों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बनाए ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्कों का चयन किया गया है. यह प्रशिक्षण पंजाबी बाग, रोशनआरा बाग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क और बाल भवन में दिया जाएगा. पहला बैच 10 जून से 17 जून तक, दूसरा बैच 17 जून से 21 जून तक और तीसरा बैच 24 जून से 27 जून तक होगा.
ये भी पढ़ें:दिल्ली नगर निगम पी गया 6,579 करोड़ का पानी, सालों से नहीं चुकाया जल बोर्ड का बकाया