दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने स्कूली बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए आवेदन करने का समय बढ़ाया - special summer camp - SPECIAL SUMMER CAMP

इस बार गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली पुलिस ने स्कूली बच्चों को कुछ नया सिखाने और जागरुक करने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इसके तहत बच्चों को साइबर सुरक्षा, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक उपचार, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सीपीआर का प्रशिक्षण देंगे. दिल्ली पुलिस की तरफ से पंजीकरण की तिथि आठ जून तक बढ़ा दी गई है.

delhi news
स्कूली बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 1:28 PM IST

नई दिल्ली: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं. बच्चे और उनके माता-पिता गर्मी की छुट्टियां मनाने की अलग-अलग तरीके से तैयारियां करने में जुटे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी बच्चों की छुट्टियों के समय में उन्हें कुछ नया सिखाने और जागरुक करने के लिए एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत दिल्ली पुलिस ने छठी से 12वीं तक के बच्चों को साइबर सुरक्षा, अग्निसुरक्षा, प्राथमिक उपचार, सड़क सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और सीपीआर का प्रशिक्षण देने की तैयारी की है. इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा 15 मई से 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे. लेकिन, अब दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी अंतिम तिथि आठ जून तक बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो अभिभावक अभी तक अपने बच्चों का पंजीकरण दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर नहीं कर पाए थे उनको एक और मौका मिल गया है.

10 जून से चलाया जाएगा कार्यक्रम

इच्छुक अभिभावक इस प्रशिक्षण के लिए अपने बच्चे का पंजीकरण https://forms.gle/upzqjfdpqkepd7 कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जून से 28 जून तक चलाया जाएगा. इसमें पहले बैच के लिए 200 बच्चों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बनाए ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्कों का चयन किया गया है. यह प्रशिक्षण पंजाबी बाग, रोशनआरा बाग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क और बाल भवन में दिया जाएगा. पहला बैच 10 जून से 17 जून तक, दूसरा बैच 17 जून से 21 जून तक और तीसरा बैच 24 जून से 27 जून तक होगा.

ये भी पढ़ें:द‍िल्‍ली नगर न‍िगम पी गया 6,579 करोड़ का पानी, सालों से नहीं चुकाया जल बोर्ड का बकाया

बच्चों को प्रशिक्षण देने के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने और इनाम जीतने का भी मौका दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस योजना से संबंधित पोस्टर भी जारी किया हुआ है. दिल्ली पुलिस की ओर से इस प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए 011-25845629 पर संपर्क भी कर सकते हैं.

महिलाओं के लिए 29 मई से 12 जून तक 10 जगहों पर सशक्ति आत्मरक्षा कैंप

सिर्फ स्कूली बच्चों के लिए ही नहीं दिल्ली पुलिस महिलाओं को भी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए राजधानी दिल्ली में 10 जगहों पर सशक्ति आमत्मरक्षा कैंप का आयोजन कर रही है. ये कैंप 29 मई से 12 जून तक आयोजित किए जा रहे हैं. प्रशिक्षण कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक है.

ये भी पढ़ें:पेरेंट्स ध्यान दें... 6 से 12 क्लास तक के बच्चों को स्पेशल ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस, 15 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details