नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रविवार को राष्ट्रपति भवन में एक जानवर दिखाई दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर दिन भर वायरल होता रहा. कोई इसे तेंदुआ बताता रहा था तो कोई बिल्ली. दिनभर राष्ट्रपति भवन में जानवर के आने का मामला चर्चा का विषय बना रहा. सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि यह एक बिल्ली है, तेंदुआ नहीं.
लोकसभा चुनाव के बाद 9 जून को शाम में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम शुरू हुआ. नरेंद्र मोदी के बतौर प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार शपथ लेने के बाद कैबिनेट मंत्रियों को राष्ट्रपति ने शपथ दिलाई. इसी बीच, मध्य प्रदेश से सांसद चुने गए दुर्गादास शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू का अभिवादन कर रहे थे. इसी दौरान पीछे सीढ़ियों पर राष्ट्रपति भवन में एक जानवर जाता हुआ दिखाई दिया. यह जानवर साइज में बड़ा था, ऐसे में लोग प्रयास लग रहे थे कि यह तेंदुआ हो सकता है.