दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: जामिया में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हिंदू संगठनों को पुलिस ने खदेड़ा

दिल्ली पुलिस ने जामिया में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को बल प्रयोग कर भगाया.

जामिया में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को दिल्ली पुलिस ने खदेड़ा
जामिया में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को दिल्ली पुलिस ने खदेड़ा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 6:23 AM IST

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर मंगलवार शाम आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया था. दीपोत्सव कार्यक्रम चल रहा था, तभी छात्रों का एक गुट आया और कार्यक्रम के खिलाफ नारेबाजी करने लगा. वहीं, हंगामा के विरोध में प्रदर्शन करने आए छात्रों को दिल्ली पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ दिया और कई छात्रों को हिरासत में भी लिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

दरअसल, जामिया में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामा के विरोध में प्रदर्शन के ऐलान के मद्देनजर जामिया के गेट नंबर 7 के बाहर भारी पुलिस फोर्स को बुधवार शाम तैनात किया गया. इस दौरान जैसे ही प्रदर्शनकारी मौके पर एकत्रित हुए उनको पुलिस ने हटा दिया. इसके साथ पुलिस ने वहां पर किसी को प्रदर्शन करने या दीपावली मनाने की अनुमति नहीं दी.

जामिया में प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों को दिल्ली पुलिस ने खदेड़ा (ETV BHARAT)

ज्योतिर्गमय 24 (जामिया का दीपोत्सव) नाम से कार्यक्रम का आयोजन युवा जेएमआई और राष्ट्रीय कला मंच द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में हंगामा हुआ था, जिसके विरोध में जामिया कैंपस के बाहर दीपावली मनाने और प्रदर्शन करने का ऐलान हिंदू संगठनों द्वारा किया गया, लेकिन पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी.

बता दें, जामिया यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 7 के अंदर मंगलवार शाम तकरीबन 7:30 बजे एबीवीपी के कुछ छात्र दीप जलाकर कार्यक्रम कर रहे थे. तभी दूसरे समुदाय के किसी शख्स का पैर दिए पर लग गया. इसके बाद कहासुनी हो गई और दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए और धक्कामुक्की भी हो गई. यह हंगामा 1 घंटे तक चला. इसके बाद मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने दोनों गुटों के छात्रों को शांत कराया.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi: जामिया मिलिया इस्लामिया में दीपोत्सव कार्यक्रम में भिड़े दो गुटों के छात्र, खूब बरपा हंगामा
  2. जामिया में UG-PG में चाहिए एडमिशन तो 10 अक्टूबर तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
Last Updated : Oct 24, 2024, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details