दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

15 से अधिक मामलों में शामिल अपराधी को साउथ वेस्ट पुलिस ने दबोचा - Delhi Police

Delhi Crime: दक्षिण पश्चिम जिले की पुलिस टीम ने 15 से अधिक मामलों में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान लखन भारद्वाज उर्फ रतन के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 1, 2024, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले की टीम ने दो साल पहले जमानत पर बाहर चल रहे एक आरोपित को कोर्ट में पेश नहीं होने पर गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ डकैती, चोरी व हथियार रखने के 15 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान लखन भारद्वाज उर्फ रतन निवासी शिव घाट बनारस जिला वाराणसी के रूप में हुई.

बताया कि वह पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली से दो साल पहले जमानत पर बाहर चल रहा है. उसके खिलाफ डकैती, चोरी व हथियार रखने के मामले दर्ज हैं. आरोपित डकैती व चोरी के मामले में फरार चल रहा था. कई बार नोटिस देने के बाद भी वह कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. कोर्ट में पेश नहीं होने पर पटियाला हाउस कोर्ट ने उसको अपराधी घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें:हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. टीम ने घोषित अपराधी को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया. आरोपित पिछले 15 दिनों से महावीर एन्क्लेव पार्ट -1 पालम दिल्ली में रह रहा था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर उसको गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

निर्माणाधीन इमारत में लगी शटरिंग गिरी

नोएडा सेक्टर 104 में स्टार्लिंग मॉल के पास एक निर्माणाधीन साइट पर काम चल रहा है. जिसमें शटरिंग लगी हुई है. बारिश के कारण साइट के अंदर की मिट्टी नीचे दब गई. जिससे गुरुवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगी शटरिंग गिर गई. शटरिंग गिरने के कारण सड़क के बगल लगा 11 केवी का एक बिजली का पोल टूट गया. जिसके नीचे गिरने से सर्विस रोड के बगल खड़ी तीन कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. गनीमत रही कि घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था. सूचना पर मौके से पहुंची सेक्टर 39 थाना पुलिस ने सड़क से शटरिंग व बिजली के पोल को हटवा कर यातायात को सामान्य करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:नोएडा: मंदिर में हो रही पूजा को पुलिस ने जबरन रुकवाया, महंत के साथ की अभद्रता

ABOUT THE AUTHOR

...view details