दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में व्यक्ति की चाकू से गोदकर की हत्या, नाबालिग आरोपी को पुलिस ने पकड़ा - MAN MURDERED BY STABBING

दिल्ली में 40 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी को पकड़ लिया गया है.

दिल्ली में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या
दिल्ली में व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 4, 2025, 1:41 PM IST

Updated : Feb 4, 2025, 2:12 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 40 साल के शख्स की नाबालिग ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और हत्या के आरोप में नाबालिग को पकड़ लिया है. डीसीपी अभिषेक ने मंगलवार सुबह 11:00 बताया कि सोमवार रात 12:45 बजे त्रिलोकपुरी 10 ब्लॉक के कूड़ेदान के पास एक शख्स का खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

जांच में पता चला कि व्यक्ति की मौत हो गई है. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला, जिसके बाद आरोपी की पहचान की गई और उसे पकड़ लिया गया.

नाबालिग के पास से चाकू बरामद: पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका किसी बात को लेकर व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. इसी झगड़े के दौरान उसने व्यक्ति की चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं की जा सकी है. उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि वे मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 4, 2025, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details