नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस टीम ने स्नैचर्स/ऑटो लिफ्टर के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. टीम ने स्नैचर्स और रिसीवर के इस ग्रुप के 7 ऑटो लिफ्टरों के साथ एक रिसीवर को भी गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी किए गए 90 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. साथ ही 5 चोरी के दो पहिया वाहन, और 1 जोड़ी स्नैच्ड गोल्ड इयररिंग भी बरामद की हैं. इस ग्रुप के मैंबरों के अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज 35 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
90 मोबाइल फोन बरामद
सेंट्रल जिला डीसीपी एम. हर्षवर्धन के मुताबिक एएटीएस टीम ने मैनुअल, टेक्नीकल सर्विलांस और लोकल इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है. इन गिरफ्तार आरोपियों में एक रिसीवर भी है जिसके पास से चोरी व झपटमारी के 90 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. रिसीवर के अलावा जिन सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से सभी के ऊपर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
10 जून को दी गई शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
डीसीपी के मुताबिक आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन को 10 जून को स्नैचिंग के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे जब वह कश्मीरी गेट से एक ऑटो में अपने घर जा रही थी और जैसे ही वह आईटीओ रेड लाइट पर पहुंची. अचानक 3 अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उसका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. आईपी एस्टेट थाने में मामला दर्ज कर इसकी जांच का जिम्मा एएटीएस सेंट्रल को सौंपा गया. आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी/ओपीएस सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के सुरेश खुंगा की कड़ी निगरानी में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एक की. इसके आधार पर स्नैचरों की पहचान की गई. टीम ने कई जगहों पर छापेमारी भी की.
पकड़े गए गैंग का नाम 'कृष गैंग'
टीम को 17 जून को गुप्त सूचना मिली कि 'कृष गैंग' के 8 स्नैचर/ऑटोलिफ्टर स्नैच किए गए मोबाइल फोन बेचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गोल चक्कर विवेकानन्द रोड कमला मार्केट दिल्ली में आ रहे हैं और स्नैचिंग की वारदातों को भी अंजाम देंगे. इस इनपुट्स को पुख्ता करते हुए टीम ने गोल चक्कर विवेकानन्द रोड कमला मार्केट दिल्ली के पास जाल बिछाया और कुछ देर इंतजार करने के बाद मुखबिर की निशानदेही पर 8 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.