नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने वाली दिल्ली पुलिस का बजट इस बार 534.05 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है. चर्चा है कि इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना था, जिसके लिए दिल्ली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए भारी बजट की आवश्यकता थी.
ये भी पढ़ें: बजट 2024 : सरकार ने 2014 के विनिवेश लक्ष्य को घटाया
वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट में राजधानी दिल्ली की पुलिस के लिए 11932.03 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. इस बार के बजट में 534.05 करोड़ रुपये की कमी कर दी गई है. वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए दिल्ली पुलिस का बजट 11397.98 करोड़ रुपये का जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिल्ली पुलिस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी. जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए वीआईपी मूवमेंट के लिए बड़ी संख्या में गाड़ियां चाहिए थीं.