नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के महरौली थाने की पुलिस टीम ने एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. महिला के पास से पुलिस ने 989 क्वार्टर अवैध शराब 36 बियर की बोतल बरामद की है. महिला छतरपुर एक्सटेंशन की रहने वाली है. जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया महरौली पुलिस ने गश्त दौरान एक महिला को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
नोएडा वेस्ट में दोस्त बना विश्वासघातीः फ्लैट से चोरी करने वाले आरोपी को बिसरख पुलिस ने इटेडा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए सामान को भी बरामद किया है. आरोपी ने अपनी महिला मित्र के फ्लैट की डुप्लीकेट चाबी बनावाकर उसके फ्लैट से 9 लाख नगदी सहित सोने चांदी के गहनों की चोरी की थी.
बिसरख थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला एसकेए ग्रीन आर्च सोसायटी के जिनिया टावर में रहती है. जिला अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र के गांव सियाली निवासी आरोपी योगेश का पीड़ित महिला के फ्लैट पर आना जाना था. बीते 2 मार्च को महिला अपने फ्लैट का ताला लगाकर परिवार के साथ कई बाहर चली गई. इसके बाद आरोपी ने मौका पाकर डुप्लीकेट चाबी से फ्लैट का दरवाजा खोला और लॉकर में रखे हुए 9,00,000 रुपए नकद व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए.
आरोपी योगेश ने बैग में चोरी किया सामान रखकर अपने मुंह पर मास्क लगाकर चुपके से फ्लैट से बाहर निकाल कर अपने गांव पहुंचा. जहां उसने ट्यूबवेल की दीवार के पीछे गड्ढा खोदकर चोरी किया सामान छुपा दिया. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी योगेश को शनिवार को बिसरख पुलिस ने इटेडा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया.