दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: घरों से महंगे आभूषण चोरी करने वाले शातिर चोर सहित 6 रिसीवर गिरफ्तार - Delhi Police Arrested Theft - DELHI POLICE ARRESTED THEFT

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने घरों से महंगे आभूषण पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर सहित 6 रिसीवर को गिरफ्तार किया है.

घरों से महंगे आभूषण चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार
घरों से महंगे आभूषण चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 8:20 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की टीम ने घरों से आभूषण चोरी करने वाले एक शातिर चोर सहित छह रिसीवरों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी की पहचान अंकित तवर के रूप में हुई है, जो दिल्ली का ही रहने वाला है. आरोपी अंकित पहले भी 13 आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. वहीं, स्पेशल स्टाफ द्वारा 6 रिसीवरों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनकी पहचान आदेश, रविंद्र उर्फ रिंकू, सोनू, टीटू, आकाश और सुनील के रूप में हुई है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी के दो मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है.

दक्षिण दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने बताया कि 22 मई को फतेहपुर बेरी पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र के डेरा गांव में चोरी की घटना की सूचना मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रात के समय उसके घर में घुसकर आभूषण जिसमें सोना, चांदी और नगद 48,000 रुपए चुरा लिए और मौके से भाग गए. पुलिस ने इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की.

जांच के दौरान यह पता चला कि गांव में पहले भी घरों में चोरी की ऐसी घटनाएं हुई थी, जिसमें चोरों ने कीमती सामान चुरा लिया था. टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से विश्लेषण किया. इस दौरान पुलिस एक संदिग्ध व्यक्ति का पता लगाने में कामयाब हुई. इसके बाद तकनीकी उपकरणों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण सुराग एकत्रित किए गए. टीम के प्रयास तब सफल हुए जब संदिग्ध की पहचान अंकित तंवर के रूप में हुई. इसके बाद छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया.

स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए सोने के आभूषण जिनमें 1 चैन, 5 अंगूठियां, 5 कान की बाली 1 लॉकेट, समेत चांदी के आभूषण जिनमें दो जोड़ी पायजेब, दो कंठी, 81803 रुपए नगद, 3 महंगे मोबाइल फोन समेत मुथूट और क्रेपी गोल्ड लोन में गिरवी रखे गए 121.4 ग्राम वजन चोरी के सोने के समान को बरामद किया है. जांच के दौरान आरोपी अंकित ने खुलासा किया कि उसने चोरी के आभूषणों को बेचने के लिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दिया था. इसके बाद उसकी निशानदेही पर आदेश, रविंद्र उर्फ रिंकू,सोनू, टीटू, आकाश और सुनील को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details