नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में दलालों के सक्रिय होने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी लेकिन अब मामला दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पताल का सामने आया है. दिलशाद गार्डन इलाके में यमुनापार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली राज्य कैंसर हॉस्पिटल में एक शख्स कथित तौर दलाली कर रहा था. पैशेंट से लगातार बातचीत कर दलाली के गोरखधंधे को चला रहा था, जिस पर कई बार अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने चेतावनी भी दी थी. लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इसके बाद पुलिस को पीसीआर कॉल कर सूचना दी गई. इस पर पुलिस ने जीटीबी एन्क्लेव थाने में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान राजीव के रूप में की गई.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली स्टेट कैंसर हॉस्पिटल के सुरक्षा सुपरवाइजर ने अस्पताल में दलाल के बारे में पीसीआर कॉल कर सूचना दी थी. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोच लिया है. आरोपी राजीव हर्ष विहार की गली नंबर 3 का रहने वाला है और कैंसर अस्पताल में दलाली कर रहा था.