दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुद्ध विहार में प्रॉपर्टी डीलर पर हुई थी फायरिंग, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को दबोचा - delhi Police

Buddha Vihar firing case: दिल्ली के बुद्ध विहार में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल वांछित शूटर को दिल्ली पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

बुद्ध विहार में प्रॉपर्टी डीलर पर हुई थी फायरिंग
बुद्ध विहार में प्रॉपर्टी डीलर पर हुई थी फायरिंग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 29, 2024, 4:44 PM IST

नई दिल्ली:अपराध शाखा आरके पुरम के एनडीआर टीम ने हाल ही में बुद्ध विहार में हुई गोलीबारी की घटना में शामिल वांछित शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान संदीप कश्यप (उम्र 25), निवासी संपला हरियाणा के रूप में हुई है. आरोपी नरेश उर्फ सेठी अक्षय गैंग का सदस्य था.

अपराध शाखा के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 27 फरवरी को सेक्टर-24 रोहिणी में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोलीबारी की घटना हुई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह अपने कार्यालय में कुछ दोस्तों के साथ बैठा था. इसी बीच कुछ लोग बाइक पर आए और गोलीबारी करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.

अपराधी की धर पकड़ के लिए एसीपी उमेश भरतवाल के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया. जांच के दौरान टीम ने स्थानीय मुखबिरों से कई अहम जानकारियां जुटाई. इसी दौरान सूचना मिली कि संदीप कश्यप जो बुद्ध विहार की गोलीबारी की घटना में वांछित है, महरौली इलाके में आने वाला है. इसके बाद इस जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया.

जानकारी के अनुसार टीम ने छतरपुर मेहरौली और एमजी रोड पर जाल बिछाया. तभी लाडो सराय की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया. लेकिन, बाइक चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसका पीछा कर उसको काबू में लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 30 बोर पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 32 बोर पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और 7.65 मिमी के दो खाली कारतूस बरामद किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details