दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग में 90 लाख रुपये लूटने वाले 10 बदमाशों को पुलिस ने दबोचे, करीब 50 लाख बरामद

प्लानिंग से की गई थी डकैती, कुछ ही घंटों के भीतर हुआ पर्दाफाश, दिल्ली पुलिस ने दस लोगों को किया गिरफ्तार

AI Image
दस लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 2, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Dec 2, 2024, 8:02 AM IST

नई दिल्ली:करोल बाग में हुई 90 लाख रुपये की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी जब्त किए हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा, "10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 50 लाख रुपये से अधिक की रकम बरामद की गई है. हमने अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो वाहन, एक मोटरसाइकिल और एक कार भी जब्त किए हैं."

जानकारी के अनुसार शनिवार को करोल बाग पुलिस स्टेशन में लूट की सूचना दी गई थी. बताया गया कि एक फर्म के दो कर्मचारी दो बैग में 90 लाख रुपये की नकदी लेकर एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय जा रहे थे. जब वे अपने मक़ाम पर पहुंचे तो तीन लोगों ने उनसे लूटपाट की और मोटरसाइकिल पर भाग गए.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूट का विरोध करने पर शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश

एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं. घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया और 10 लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि यह पता चला है कि कर्मचारियों में से एक ने नकदी की आवाजाही के बारे में अपने सहयोगियों को जानकारी दी थी. नकदी का हस्तांतरण एक दैनिक दिनचर्या थी जो हर दिन एक ही निश्चित समय पर होती थी. कर्मचारी ने यह जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा की और डकैती की योजना बनाई.

प्लानिंग से की गई डकैती:उन्होंने योजना को अंजाम देने में मदद करने के लिए और लोगों को शामिल किया. वे तीन समूहों में बंट गए - एक डकैती को अंजाम देने के लिए और दो निगरानी रखने के लिए. हिरासत में लिए गए लोगों में वे कर्मचारी शामिल हैं जिन्होंने जानकारी लीक की और साथ ही डकैती को अंजाम देने वाले लोग और निगरानी में उनकी मदद करने वाले अन्य लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की पूछताछ और छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें:

चोरी की बाइक पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

‘बैंड बाजा बारात' गैंग के चार सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, अमीरों की शादियों में करते थे चोरी

रेकी कर चार पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित पांच सदस्य गिरफ्तारफर्जी एंट्री पास से संसद पर‍िसर में घुसने का किया प्रयास, द‍िल्‍ली पुल‍िस ने दबोचा, जानें पूरा मामला - Sansad Bhawan Forged Entry Pass

द‍िल्‍ली पुल‍िस ने कुख्‍यात 'नमस्‍ते गैंग' के गुर्गे को मकोका के तहत क‍िया ग‍िरफ्तार, वांटेड अपराधी की 6 साल से थी तलाश - Henchman of Namaste Gang arrested

Last Updated : Dec 2, 2024, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details