दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने नदीम खान पर समुदाय विशेष के उत्पीड़न की कहानी गढ़ने का लगाया आरोप - ACTIVIST NADEEM KHAN CASE

-नदीम खान पर समुदाय विशेष के उत्पीड़न की मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने का आरोप -इस मामले की सुनवाई 11 दिसंबर को जस्टिस जसमीत सिंह करेंगे.

मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीन खान
मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीन खान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 9:23 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान पर वर्तमान सरकार द्वारा समुदाय विशेष के उत्पीड़न की कहानी गढ़ने का आरोप लगाया. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इसके लिए नदीम खान ने चुनिंदा सूचनाओं को प्रसारित किया. दिल्ली पुलिस ने नदीम के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट को रोकने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल जवाब में ये बातें कही. इस मामले की सुनवाई कल जस्टिस जसमीत सिंह करेंगे.

दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में दाखिल जवाबी हलफनामे में कहा है कि नदीम ने सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की. हाईकोर्ट ने 6 दिसंबर को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. नदीम खान के खिलाफ साकेत कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया. गैर जमानती वारंट दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर के मामले में जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस ने नदीम खान पर यूट्यूब पर वीडियो डालकर समाज में वैमनस्य फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज किया है. नदीम खान की याचिका में कहा गया है कि साकेत कोर्ट की ओर से जल्दबाजी में गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, जबकि उनकी ओर से कोई गलती नहीं की गई है.

बता दें कि नदीम खान की दिल्ली हाईकोर्ट में ये दूसरी याचिका है. पहली याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 3 दिसंबर को नदीम खान की गिरफ्तारी से अगले आदेश तक सुरक्षा देने का आदेश दिया था. साथ ही कोर्ट ने नदीम को जांच अधिकारी की अनुमति के बिना देश छोड़कर जाने से मना किया था.

नदीम खान पर वैमनस्य पैदा करने के मामले में FIR दर्ज :नदीम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने देश में वैमनस्य पैदा करने के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है. नदीम खान एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राईट्स (एपीसीआर) के राष्ट्रीय सचिव हैं. नदीम खान ने याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है.

खूफिया सूत्रों से मिली वीडियो अपलोड करने की जानकारी:याचिका में कहा गया है दिल्ली पुलिस की एफआईआर में लिखा है कि एक सब-इंस्पेक्टर को पेट्रोलिंग के दौरान खुफिया सूत्रों से पता चला कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी हो और वो हिंसा का रुप ले सकता है.

वीडियो में नदीम खान होने का पुलिस का दावा:एफआईआर के मुताबिक, अपलोड किए गए वीडियो में एक प्रदर्शनी के दौरान एक स्टॉल पर एक व्यक्ति ने एक बैनर की तरफ इशारा करते हुए नदीम, अखलाक, रोहित वेमुला, पहलू खान के बारे में बात की और उसके बाद 2020 के शाहीन बाग प्रदर्शन, दिल्ली दंगे और एक खास समुदाय को शिकार बनाये जाने की बात की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्टाल एपीसीआर का था और वीडियो में जो व्यक्ति बोल रहा था वो नदीम खान था.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details