दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पंचायत संघ ने फिर उठाई गांवों को मालिकाना हक देने की मांग - Delhi Panchayat Sangh - DELHI PANCHAYAT SANGH

दिल्ली पंचायत संघ ने एक बार फिर गांवों को मालिकाना हक देने की मांग उठाई है. पंचायत संघ की मांग है कि दिल्ली के गांवों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा से मुक्त कर मलिकाना हक दिया जाए.

दिल्ली पंचायत संघ
दिल्ली पंचायत संघ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 14, 2024, 8:03 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पंचायत संघ की गांव बुढेला में गांव की 18 सूत्री मांगों को लेकर पंचायत का आयोजन किया गया. इसमें गांवों को मालिकाना हक देने पर जोर दिया गया. पंचायत की अध्यक्षता जगदीश तंवर ने की. पंचायत में चार लोकसभा क्षेत्र जिसमें नई दिल्ली लोकसभा, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली व उत्तर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख गांवों के पंचायत प्रमुखों की उपस्थिती रही.

दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि पंचायत में मुख्य मुद्दा गांव को मालिकाना हक देना, गांवों का हाउस टैक्स माफ करना, गांवों में बिजली- पानी के कनेक्शन बहाल करना सहित कई मुद्दे हैं. पंचायत में प्रस्ताव पास किया कि यह मुद्दे 15 अगस्त तक सरकार लागू करें नहीं तो बड़े आंदोलन की तैयारी के लिए बसेई दारापुर गांव में गांवों के पंचायत प्रमुखों की पंचायत होगी. इसमें शासन प्रशासन द्वारा गांवों के मुद्दों की अनदेखी को लेकर बड़े आंदोलन के लिए पंचायत निर्णय लेगी.

दिल्ली पंचायत संघ दिल्ली के गांवों को लाल डोरा व विस्तारित लाल डोरा से मुक्त करने के लिए कई वर्षों से आंदोलन कर रहा हैं. लेकिन दिल्ली के गांवों को लाल डोरा विस्तारित लाल डोरा खत्म कर मालिकाना हक आज तक नहीं दिया गया है. वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा लाल लाल डोरा से मुक्ति का जश्न मना रहा है. दिल्ली के गांववासी लाल डोरा विस्तारित लाल डोरा के कारण आज बिजली व पानी के नए कनेक्शन के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.

पंचायत संघ की मांग है कि दिल्ली के गांवों को भी प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत जल्द से जल्द लाल डोरा से मुक्त कर मलिकाना हक दिया जाए. ताकि ग्रामवासी सरकार की सभी सुविधाओं व बैंक ऋण का लाभ उठा सके. पंचायत संघ ने कहा कि कई संगठनों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है कि इस दिल्ली के गांवों को लाल डोरा से मुक्त कर मलिकाना हक दिलवाएं.

बता दें, बैठक में दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव, पंच प्रमुख अधिवक्ता यमन यादव, साइकल संस्था के अध्यक्ष पारस त्यागी बुढेला, डॉ रामनिवास सहरावत सचिव दिल्ली ग्राम विकास पंचायत बवाना, राष्ट्रीय युवा संघ अध्यक्ष आदित्य तंवर नारायण और पालम गांव के प्रकाश तंवर, हुमायूंपुर पंचायत प्रमुख वीरेंद्र फोगाट, मादीपुर पंचायत प्रमुख सुधीर शर्मा, पीरागढ़ी पंचायत प्रमुख विनोद शौकीन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details