नई दिल्ली:दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश ने सर्दी में इजाफा कर दिया, और यह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ. सफदरजंग मौसम केंद्र में रविवार को अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार के 25.4 डिग्री सेल्सियस से काफी कम था. न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है. इस दौरान दिल्ली के आयानगर क्षेत्र का तापमान सर्वाधिक ठंडा, 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के लिए बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. रविवार सुबह दिल्ली का मौसम हल्का धूप भरा था, लेकिन दिन में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती रहीं. शाम को लगभग 6 से 7 बजे के बीच हुई बारिश ने तापमान में अचानक गिरावट ला दी.
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव:मौसम विभाग ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि इस बदलाव का कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जिसने दिल्ली के मौसम पर प्रभाव डाला है. इसके कारण आगामी दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है. उन्होंने संकेत दिया है कि सोमवार को सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है और 14 दिसंबर तक बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. इसके अलावा, 9 दिसंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना भी जताई गई है.