नई दिल्ली:उत्तर भारत में बीते दो दिन से हो रही बारिश के बाद तापमान में गिवारट दर्ज की गई है. राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी बादल और ठंड का ये दौर कुछ दिन ऐसे ही चलने का अनुमान है. बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के माने तो बुधवार को दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है दूसरी तरफ लगातार बदलते मौसम के बीच दिल्ली की हवा साफ हो रही है .
मौसम विभाग की मानें को बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली में 7:15 बजे तक तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया . जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद का तापमान 10 डिग्री, गाजियाबाद में 9 डिग्री, गुरुग्राम में 10 डिग्री, नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
दिल्ली में जल्द गर्मियों की दस्तक:मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार 7 मार्च से दिल्ली का तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा, वहीं गुरूवार 7 मार्च को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. 8 मार्च से 9 मार्च को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद गुलाबी ठंड, एयर क्वालिटी में भी हुआ सुधार
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार सुबह 7:15 बजे तक 117 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 128, गुरुग्राम में 173, गाजियाबाद में 90, ग्रेटर नोएडा में 114, नोएडा में 90 अंक बना हुआ है.
राजधानी के 27 इलाकों में AQI लेवल 100- 200 के बीच:शादीपुर में AQI 165, एनएसआईटी द्वारका में 163, डीटीयू में 110, सिरी फोर्ट में 152, मंदिर मार्ग में 171, आर.के. पुरम में 115, पंजाबी बाग में 112, नेहरू नगर में 105, द्वारका सेक्टर 8 में 128, पटपड़गंज में 116, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 107, अशोक विहार में 113, सोनिया विहार में 106 जहांगीरपुरी में 142, रोहिणी में 115, विवेक विहार में 110, नजफगढ़ में 116, नरेला में 103, वजीरपुर में 133, बवाना में 137, अरविंद मार्ग में 112, पूसा में 136, मुंडका में 142, आनंद विहार में 127, चांदनी चौक में 120 और न्यू मोती बाग में 102 बना हुआ है.
इन इलाकों में AQI 100 से नीचे:जबकि राजधानी दिल्ली के 6 इलाकों में AQI 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 88, आईटीओ में 98, जेएलएन स्टेडियम में 94, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 85, दिलशाद गार्डन में 95, लोधी रोड में 80 अंक बना हुआ हैं.
ये भी पढ़ें-नोएडा: कबाड़ माफिया रवि काना के साथी ने कोर्ट मे किया सरेंडर, 25 हजार का इनाम था घोषित